Vijay Deverakonda ने बताई अपनी मार्केट वैल्यू, बोले- 'मूंगफली जितनी मिल रही थी फीस...'
Vijay Deverakonda Fees: विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द फैमिली स्टार को लेकर छाए हुए हैं. इस बीच एक्टर ने अपनी फीस का खुलासा किया है.
![Vijay Deverakonda ने बताई अपनी मार्केट वैल्यू, बोले- 'मूंगफली जितनी मिल रही थी फीस...' Vijay Deverakonda Shared His Market Value Gave Advice to Outside Vijay Deverakonda ने बताई अपनी मार्केट वैल्यू, बोले- 'मूंगफली जितनी मिल रही थी फीस...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/6d6ad5b7cfbec78cce19605cb62ba4551712042093412895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Deverakonda Fees: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द फैमिली स्टार को लेकर छाए हुए हैं. एक्टर जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर विजय के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में विजय की जोड़ी मृणाल ठाकुर संग नजर आने वाली है. इस बीच एक्टर ने अपनी फीस का खुलासा किया है.
विजय देवरकोंडा अब जाने-माने एक्टर बन गए हैं. एक्टर बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं. वहीं साउथ में भी अब तक कई हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन विजय ने हाल ही में अपनी फीस को लेकर खुलासा किया है. एक्टर ने बताया है कि कैसे बाकी स्टार्स के मुताबिक उन्हें बहुत कम फीस दी जाती थी.
विजय को मिलती थी इतनी फीस
विजय ने बताया कि जहां बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई बड़े स्टार्स को 50, 100 और 200 करोड़ रुपये तक फीस दी जाती है. वहीं उनकी फीस पहले बहुत कम थी. हालांकि अब एक्टर अपनी मार्केट वैल्यू जितनी फीस वसूल रहे हैं. विजय ने कहा कि- 'फिल्म खुशी तक मुझे मूंगफली के दाने जितनी फीस मिलती थी'.
View this post on Instagram
विजय ने बढ़ाई अपनी मार्केट वैल्यू
एक्टर ने आगे कहा कि- मैं एक स्टार हूं, लेकिन मुझे खुशी के वक्त अपनी फीस बहुत कम लगी थी. एक आउटसाइडर के रूप में किसी को पहले पैसे के बारे में नहीं सोचना चाहिए. एक्टर पहले अपने स्टाइल और अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देना चाहिए. फिल्मों में मेरा काम पहले बोलना चाहिए.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अब विजय ने अपनी मार्केट वैल्यू बढ़ा दी है. एक्टर ने कहा कि - बाहर बहुत कुछ कहा जाता है कि मैं कितना कमाता हूं वगैरह-वगैरह. खुशी तक मुझे बहुत कम फीस मिली. लेकिन अब मैं अपनी मार्केट वैल्यू जितनी फीस ले रहा हूं. हालांकि विजय कितनी फीस ले रहे हैं इसका खुलासा एक्टर ने नहीं किया है.
खुशी के लिए चार्ज किए थे इतने रुपये?
मालूम हो कि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विजय देवरकोंडा ने फिल्म खुशी के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. बता दें कि विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'द फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को तमिल, तेलुगू और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: 18 साल में की शादी, 2 बार टूटा रिश्ता, अब ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रही ये टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)