Vijay Deverakonda ने अटेंड की अपने सिक्योरिटी गार्ड की शादी, हाथ में तलवार लेकर खिंचवाई दूल्हे राजा संग फोटो
Vijay Deverakonda Attended Security Guard Wedding: विजय देवरकोंडा के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड रवि की शादी हैदराबाद में हुई. ऐसे में साउथ सुपरस्टार ने अपनी मौजूदगी से रिसेप्शन में चार चांद लगाए.
Vijay Deverakonda Attended Security Guard Wedding: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने हाल ही में अपने पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड रवि की शादी में शिरकत की. वे अपने पेरेंट्स के साथ शादी में शामिल होने पहुंचे जिसके वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. विजय देवरकोंडा के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड रवि की शादी हैदराबाद में हुई. ऐसे में साउथ सुपरस्टार ने अपनी मौजूदगी से रिसेप्शन में चार चांद लगाए.
विजय देवरकोंडा के सिक्योरिटी गार्ड के वेडिंग रिसेप्शन से सामने आई तस्वीरों में स्टार को दूल्हे राजा के साथ जमकर पोज देते देखा जा सकता है. विजय के लुक की बात करें तो वे ब्लू कलर की शर्ट, येलो पैंट के साथ मैचिंग कैप लगाकर फंक्शन में पहुंचे थे. एक तस्वीर में विजय को शॉल ओढ़ाकर वेलकम करते दिखाया गया है तो वहीं दूसरी फोटो में वे दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
फैंस ने की विजय की तारीफ
वेडिंग रिसेप्शन से सामने आई एक फोटो में विजय देवरकोंडा को हाथ में तलवार लेकर अपने सिक्योरिटी गार्ड और दूल्हे राजा के साथ पोज देते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर स्टार की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. विजय की इस सादगी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया- 'ये है असली हीरो इसी वजह से साउथ वाले सबसे आगे है.' दूसरे शख्स ने लिखा- 'ये बहुत जमीन से जुड़े हुए हैं.' इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया- 'विजय सर, आपकी बहुत रिस्पेक्ट है.'
विजय देवरकोंडा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा मृणाल ठाकुर संग आखिरी बार 'फैमिली स्टार' में दिखाई दिए थे. अब उनके पास 'वीडी 12' पाइपलाइन में हैं. खबरे हैं कि इस फिल्म में वे एक पुलिसवाले का किरदार निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बेवफा पति को सीधा करने के लिए दिग्गज एक्ट्रेस ने किया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, फिर जो हुआ यकीन नहीं होगा