Viduthalai Part 2 Box Office Collection Day 2: साउथ एक्टर विजय सेतुपति की फिल्म विदुथलाई धमाल मचा रही है. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हुई है. ये विदुथलाई का सेकंड पार्ट है. फिल्म ने दो दिनों में ही रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. इस फिल्म में मंजू वॉरियर विजय सेतुपति के अपोजिट रोल में हैं.
विदुथलाई ने कमाए 2 दिन में इतने करोड़
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विदुथलाई ने दो दिनों में 15.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन तमिल में 7 करोड़ और तेलुगू में 50 लाख कमाए. वहीं अब खबरें हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन 8 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन के ये आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं हैं, लेकिन अगर फिल्म 8 करोड़ कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 15.50 करोड़ होगा.
बता दें फिल्म ने विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. महाराज ने 12.6 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म ने विदुथलाई के पहले पार्ट के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विदुथलाई 1 ने 7.65 करोड़ कमाए थे पहले दो दिन में.
इन फिल्मों में दिखेंगे विजय सेतुपति
बता दें कि विदुथलाई 2023 में आई हिट फिल्म विदुथलाई 1 का सीक्वल है. फिल्म को Vetrimaaran ने डायरेक्ट किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय सेतुपति को पिछली बार फिल्म महाराजा में देखा गया था. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर था. अब विजय के हाथ में गांधी टॉक्स, ट्रेन, Ace जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. गांधी टॉक्स साइलेंट फिल्म है. फिल्म थोड़ी डिले चल रही है. Ace उनकी कंप्लीट हो चुकी है और ट्रेन पोस्ट प्रोडेक्शन में हैं.
विजय सेतुपति की फिल्मों और एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- राशा थडानी का दिखा कूल लुक, अजय देवगन ने भांजे अमन संग दिए पोज, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई 'आजाद' की स्टार कास्ट