Vijay Sethupathi Angry: साउथ के स्टार विजय सेतुपति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 के डायरेक्शन में बिजी हैं. इस फिल्म को वेत्रिमारन ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 20 दिसंबर क सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस साल दो बड़ी तेलुगू फिल्में गोट और कंगुवा रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. दोनों ही फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर हर जगह बात हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब विजय सेतुपति ने इन फिल्मों के बारे में ओपिनियन पूछा गया तो वो चिढ़ गए. उसके बाद उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सब शांत हो गए.


अब विजय ने द ग्रेट आंध्रा को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. विजय से जब द गोट और कंगुवा के तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा- जब मैं यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आया हूं तो मैं उनके बारे में क्यों बात करूं. हम इसके बारे में क्यों बात कर रहे हैं.


विजय ने कही ये बात
विजय ने ट्रोलिंग और फिल्म इंडस्ट्री के इनवेस्टमेंट के नेचर के बारे में बात की. विजय ने कहा- चाहे वो हिट हो या फ्लॉप, लोग फिल्मों में इसी उम्मीद के साथ इनवेस्ट करते हैं कि वो सक्सेसफुल होगी. आज भी हम फिल्म को रिलीज करने से पहले इसे लोगों को दिखाते हैं. हर फिल्म, मेरी फ्लॉप फिल्म भी रिलीज से पहले ऑडियन्स को उनके ओपनियन के लिए दिखाते हैं.


विदुथलाई पार्ट 2 की बात करें तो इसमें सूरी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये साल 2023 में आई विदुथलाई पार्ट 1 का सीक्वल है. फिल्म में भवानी श्री, गौतम वासुदेव मेनन, राजीव मेनन, मंजू वॉरियर, किशोर, अनुराग कश्यप और बॉस वेंकट अहम रोल निभाते नजर आएंगे. विजय ने महाराजा के बाद से एक स्टैंडर्ड सेट कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ पुलिस का तगड़ा एक्शन, 5 फरार अपहरकर्ताओं पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित