'मेरे पास कपड़े नहीं हैं...', अवॉर्ड शो का इनविटेशन मिलने पर Vijay Sethupathi ने कही थी ये बात, मजेदार है किस्सा
Vijay Sethupathi On Award Shows: विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी किसमस' बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इस बीच उन्होंने बताया कि वह कैसे खुद को अवॉर्ड शोज से दूर रखते हैं.

Vijay Sethupathi On Award Shows: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसमें एक्टर के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज को सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच कैटरीना और विजय फिल्म 'मैरी क्रिसमस' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान विजय सेतुपति ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
विजय सेतुपति ने सुनाया मजेदार किस्सा
दरअसल, विजय सेतुपति ने पिछले कुछ सालों से अवॉर्ड शोज से पूरी तरह दूरी बना ली है. जब एक बार उन्हें अवॉर्ड शो में इनवाइट किया गया था लेकिन उन्होंने शो में ना जाने के लिए ऐसा बहाना दिया, जिसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. फिल्म कैम्पेनियन के साथ बातचीत के दौरान विजय सेतुपति ने बताया कि कैसे उन्होंने एक अवॉर्ड शो के इनविटेशन को कैसे मजेदार बहाना मारकर ठुकराया था. उन्होंने कहा- 'मैडम मैं नहीं आ सकता. मेरे पास कपड़े नहीं है. इस बीच कैटरीना ने कहा कि किसी भी इनविटेशन को मना करने का ये बहुत सभ्य तरीका था.'
View this post on Instagram
किसी भी एक्टर के फैन नहीं हैं विजय सेतुपति
इसके साथ ही विजय सेतुपति ने ये भी खुलासा किया कि वह किसी भी एक्टर के फैन नहीं है. हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'मैं किसी का फैन नहीं हूं क्योंकि अगर हो गया तो आप सिर्फ उस एक्टर के काम को देखोगे जो कि किसी भी एक्टर के लिए ठीक नहीं है.'
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी 'मैरी क्रिसमस' फिल्म
बताते चलें कि विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. इस मूवी को हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में शूट किया गया है. कुछ दिनों फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. 'मैरी क्रिसमस' मूवी 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें- मालदीव छोड़ अब लक्षद्वीप में अपने हुस्न की बिजलियां गिराएंगीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, खुलेआम किया ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

