South Films This Week On OTT: फरवरी का आखिरी हफ्ता है और मनोरंजन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस हफ्ते कई दिलचस्प और ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हो रही हैं और ये फिल्म सिनेप्रेमियों के लिए नॉन-स्टॉप मनोरंजन वाला हफ्ता साबित होने वाला है. ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में जहां, चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरय्या', बालकृष्ण की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' और थलपति विजय की 'वारिसु' है तो वहीं इसके अलावा कुछ लेटेस्ट तमिल और मलयालम फिल्में भी ओटीटी पर स्ट्रीम हुई हैं. 


इस हफ्ते तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में कई दिलचस्प फिल्में रिलीज़ हुईं और आपको उन्हें ज़रूर देखना चाहिए. अगर आप सिनेमाघरों में इन फिल्मों को देखने से चूक गए  हैं, तो चिंता न करें, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आपकी समस्या का समाधान कर दिया है. तो चलिए नजर डालते हैं इस हफ्ते कौन सी फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई हैं रिलीज. 


वीरा सिम्हा रेड्डी


नंदामुरी बालकृष्ण की हालिया ब्लॉकबस्टर 'वीरा सिम्हा रेड्डी', जो संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, आखिरकार ओटीटी रिलीज हो गई है. फिल्म इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म, डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम है. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और श्रुति हासन महिला, वरलक्ष्मी सरथकुमार, हनी रोज, लाल, चंद्रिका रवि और पी. रविशंकर इस फिल्म में नजर आ रहे हैं. 



वारिसु


थलपति विजय की फैमिली और एक्शन ड्रामा फिल्म 'वारिसु' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. ब्लॉकबस्टर फिल्म 22 फरवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. ये एक फैमिली ड्रामा है जो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर है जो एक बिजनेस टाइकून का बेटा है. इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के साथ  दुनियाभर में 250 करोड़ से अधिक की कमाई की.



वाल्टेयर वीरय्या


चिरंजीवी की ब्लॉकबस्टर एंटरटेनर 'वाल्टेयर वीरय्या' संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी.  फिल्म नेटफ्लिक्स पर सोमवार, 27 फरवरी को स्ट्रीम होगी. दर्शक तेलुगु और हिंदी में ये फिल्म देख सकते हैं.



माइकल


सुदीप किशन और विजय सेतुपति की चर्चित पैन इंडिया फिल्म 'माइकल' 24 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर रिलीज हो गई. रंजीत जेकोडी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिव्यांश कौशिक, वरलक्ष्मी सरथकुमार जैसा कलाकार नजर आ रहे हैं. 



क्रांति


दर्शन उर्फ डी बॉस की हालिया ब्लॉकबस्टर हिट 'क्रांति' आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. कन्नड़ फिल्म इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. फिल्म निर्माता वी. हरिकृष्णा के निर्देशन में बनी है ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की. 



थंकम
बीजू मेनन और विनीत श्रीनिवासन की मलयालम फिल्म 'थंकम' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. 20 फरवरी को ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है.



ये भी पढ़ें:


Ideas of India 2023: 'फिल्म इंडस्ट्री बुरे दौर से गुज़र रही है... फिल्म नहीं चलेगी तो इंडस्ट्री मर जाएगी', पठान विवाद पर बोलीं आशा पारेख