Ram Charan Upasana Love Story: हीरो-हीरोइन कॉलेज में लड़ते हैं... झगड़ते हैं... फिर एक-दूसरे को मनाते हैं और फिर एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाते हैं... पहले दोनों इनकार करते हैं, लेकिन बाद में इकरार कर ही लेते हैं कि उन्हें मोहब्बत हो गई है. कहने को इस तरह के सीन फिल्मों में बार-बार नजर आते हैं, लेकिन सिनेमा की दुनिया में एक अभिनेता ऐसे भी हैं, जिनकी असल जिंदगी इन सीन के इर्द-गिर्द होकर गुजरी. यह हीरो कोई और नहीं, बल्कि राम चरण हैं, जो कॉलेज में उपासना से लड़ते-लड़ते नैना लड़ा बैठे थे. दोनों साल 2012 में आज ही के दिन यानी 14 जून को हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए थे. वेडिंग एनिवर्सरी स्पेशल में आइए आपको भी उनकी लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं. 


'राहुल-अंजलि' की तरह लड़ते-झगड़ते थे राम और उपासना


राम चरण और उपासना के इश्क की दुनिया आज दुहाई देती है, लेकिन कॉलेज लाइफ में उनके झगड़े काफी मशहूर थे. कॉलेज में दोनों काफी अच्छे दोस्त तो थे, लेकिन बात-बात पर एक-दूसरे से मुंह फुला लेते थे. हालांकि, यह नाराजगी ज्यादा देर तक टिकती नहीं थी और एक-दूसरे से जमकर बातें करते थे. वैसे दोनों को ही यह अहसास कतई नहीं था कि वे एक-दूसरे से इश्क कर बैठेंगे.


जुदाई ने दिलाया दिल के दर्द का एहसास


राम चरण और उपासना की दोस्ती की कसमें तो पूरा कॉलेज खाता था और उन्हें कुछ कुछ होता है के राहुल-अंजलि बताता था. हालांकि, उनके दिल में इश्क ने जगह बना ली थी, लेकिन दोनों को ही इसका एहसास तक नहीं था. जब राम चरण पढ़ाई के लिए विदेश चले गए तो दोनों को एक-दूसरे की कमी खलने लगी और दोनों ही एक-दूसरे के लिए तड़पने लगे. जब राम चरण वापस लौटे तो उन्होंने उपासना के सामने अपने दिल की बात रख दी. 


इस तरह अंजाम तक पहुंचा इश्क


राम चरण और उपासना काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे. जब राम चरण की फिल्म मगधीरा ने कामयाबी के नए आयाम रचे तो उन्होंने उपासना के साथ अपने रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाने का फैसला किया. उन्होंने उपासना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. साल 2011 में दोनों ने अपने घरवालों की मौजूदगी में सगाई की और 14 जून 2012 के दिन सात फेरे लेकर एक-दूसरे को हमेशा के लिए अपना बना लिया.


Bollywood Stars Movie Outfits: शूटिंग के बाद एक्टर्स के इन महंगे कपड़ों का होता है ये हाल, जानकर लगेगा शॉक