Ravi Teja Kalyani Teja Love Story: सिनेमा जगत में मास महाराजा के नाम से मशहूर रवि तेजा अपनी पर्सनल लाइफ के मामले में छिपे रुस्तम हैं. उनके परिवार के बारे में उनके फैंस भी ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं. वहीं, उनकी पत्नी कल्याणी तो सोशल मीडिया से भी लापता हैं. दरअसल, आज रवि तेजा और कल्याणी की शादी की सालगिरह है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि रवि और कल्याणी की शादी कैसे हुई? 


कौन हैं रवि तेजा की पत्नी?


साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स की बात हो और उनमें रवि तेजा का जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. एक्शन फिल्में हों या कॉमेडी या थ्रिलर, हर तरह की फिल्मों में रवि तेजा अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुके हैं. उन्होंने न सिर्फ रीजनल लेवल पर फैंस का दिल जीता, बल्कि नेशनल लेवल पर भी अपना जादू बरकरार रखा है. फैंस हमेशा रवि तेजा के अनसुने किस्से जानने के लिए बेकरार रहते हैं. ऐसे में हम आपको उनकी पत्नी कल्याणी तेजा के बारे में जानकारी दे रहे हैं. 


ऐसे हुई थी रवि तेजा की शादी


बताया जाता है कि कल्याणी रवि तेजा के मामा की रिश्तेदार हैं. रवि की मां को लगता था कि उनके बेटे के लिए कल्याणी ही परफेक्ट हैं. ऐसे में उनकी अरेंज मैरिज हुई थी. बता दें कि 26 मई 2002 के दिन आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी में दोनों की शादी हुई थी और दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. 


कितनी है कल्याणी तेजा की उम्र?


गौरतलब है कि कल्याणी हमेशा मीडिया की नजरों से दूर रहती हैं. वह अपना वक्त बच्चों और परिवार की देखभाल में बिताती हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें काफी कम हैं. बता दें कि रवि और कल्याणी के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी मोकक्षंदा और एक बेटा महाधन है. कल्याणी की सटीक उम्र की जानकारी तो नहीं है, लेकिन माना जाता है कि इस वक्त वह 45 से 50 साल के बीच हैं. 


आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं कल्याणी


कल्याणी की बात करें तो वह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से ताल्लुक रखती हैं और अब तेलंगाना में रहती हैं. बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रवि तेजा उन कलाकारों में शुमार हैं, जिनका नाम कभी किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा. यही वजह है कि रवि आज तक किसी भी तरह के विवाद में नहीं फंसे.


Mandakini: इस हसीना ने सफेद साड़ी पहन उड़ा दिए थे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के भी होश, मेरठ की यास्मीन ऐसे बनी थीं 'मंदाकिनी'