Arjun Reddy Actress Struggle Life: साउथ सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी में नजर आईं एक्ट्रेस शालिनी पांडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अर्जुन रेड्डी उनकी पहली फिल्म थी और पहली फिल्म से उन्हें खूब नेम-फेम मिला था. फिल्म में उनकी सादगी को फैंस ने खूब पसंद किया था. हालांकि, शालिनी के लिए इंडस्ट्री में करियर बनाना इतना आसान नहीं था.
शालिनी के पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे. हालांकि, उन्हें फिल्मों में करियर बनाना था इसीलिए उन्होंने घर छोड़ दिया था.
पापा नहीं थे राजी, घर से भागी एक्ट्रेस
एक मीडिया इवेंट में उन्होंने कहा था, 'मेरे पापा मुझे इंजीनियर बनाना चाहते थे. मैंने कोशिश भी की लेकिन मैं ये कर नहीं पाई. वहीं मेरे पापा मेरे एक्टिंग में ट्राई के लिए तैयार ही नहीं थे. मैंने 4 साल तक उन्हें मनाया. तो मैंने सोचा कि मुझे भाग जाना चाहिए. अब ये जोक जैसा लगता है, लेकिन उस वक्त बहुत मुश्किल था. इसीलिए मैं भाग गई.'
लड़कों के साथ शेयर किया रूम
डीएनए इंडिया की खबर के मुताबिक, जब वो मुंबई आई तो उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थी. वैसे तो उनकी कुछ दोस्त थीं मुंबई में. पर वो किसी कारण से उनके साथ रह नहीं सकती थीं. इसीलिए उन्हें लड़कों के साथ रूम शेयर करना पड़ा. एक्ट्रेस ने बताया कि वो लड़के उनकी फैमिली बन गए थे. यहां तक कि हैदराबाद मूव करने के बाद भी उनकी दोस्ती बनी रही.
उनके करियर की बात करें तो वो साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्होंने अर्जुन रेड्डी के अलावा महानती, NTR: Kathanayakudu, 118, Gorilla, Iddari Lokam Okate, बमफाड़, निशब्दम, साइलेंस जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं उनकी हिंदी फिल्मों में करियर की बात करें तो वो मेरी निम्मो, जयेशभाई जोरदार और महाराज में नजर आईं.
ये भी पढ़ें- टीवी पर जल्द वापसी करेगी दीपिक और शोएब की जोड़ी? 'ससुराल सिमर का' के बाद इस शो में नजर आएगा कपल