दुपट्टे से मुंह छिपाकर Mahesh Babu की फिल्म देखने पहुंची थी ये हसीना, फैन ने पहचानकर वो किया जो आप सोच भी नहीं सकते!
Sai Pallavi Viral Pics: साउथ एक्ट्रेस एक बार फेस पर दुपट्टा बांधकर थिएटर में फिल्म देखने पहुंची थीं. लेकिन एक फैन ने उन्हें पहचान लिया और एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर डाल दीं.
Sai Pallavi Viral Theaters Photos: अक्सर देखा जाता है कि एक्टर का फेमस होना उनपर भारी पड़ जाता है. कई बार वो चाहते हैं कि अगर वो घर से बाहर निकले हैं तो उन्हें थोड़ी प्राइवेसी मिल जाए, लेकिन ऐसा हो पाना नामुमकिन सा होता है. साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) के साथ भी एक बार ऐसा ही कुछ हुआ था. जब आम लड़कियों की तरह दुपट्टे से मुंह ढककर थिएटर पहुंची थीं. बावजूद इसके एक फैन उन्हें पहचान लिया और वो किया जिसकी एक्ट्रेस को उम्मीद नहीं थी.
महेश बाबू की फिल्म देखने थिएटर गई थीं एक्ट्रेस
दरअसल एक बार साई महेश बाबू की फिल्म देखने के लिए हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्स के एक थिएटर में गई थीं. इस दौरान वो बेहद सिंपल लुक में थीं और उन्होंने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढका हुआ था. एक्ट्रेस को लगा था कि ऐसा करने से उन्हें कोई पहचान नहीं पाएगा. लेकिन उनकी ये चलाकी तब असफल हो गई जब एक फैन ने उन्हें पहचान लिया और उनकी तस्वीरें अपने फोन में कैप्चर कर लीं.
View this post on Instagram
फैन ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी तस्वीरें
इतना ही नहीं उस फैन ने एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने में जरा भी देर नहीं लगाई. देखते ही देखते साई की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. जिसपर कई लोगों ने उनकी सादगी की जमकर तारीफ की. साई पल्लवी फिल्म हो या रियल लाइफ हमेशा सिंपल रहना ही पसंद करती हैं. एक्ट्रेस को मेकअप करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
इस फिल्म में दिखीं थी एक्ट्रेस
बता दें कि साई पल्लवी साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. फैन उनकी एक्टिग के साथ सादगी पर भी फिदा हैं. एक्ट्रेस को आखिरी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘गार्गी’ में देखा गया था. इसके अलावा वो फिल्म ‘वीरता पर्वम’ में राणा दुग्गबाती के साथ भी नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें-