जब करोड़ों कमाने वाले इस सुपरस्टार को महिला ने समझा भिखारी, थमा दिए थे 10 रुपये, दिलचस्प है किस्सा
When Rajinikanth Mistaken As Beggar: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को एकबार एक महिला ने भिखारी समझ लिया था. उस महिला ने अभिनेता को 10 रुपये का नोट थमा दिया था, जिसके बाद वह हैरान रह गए थे.

When Rajinikanth Mistaken As Beggar: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी शानदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं. वह अपनी एक्टिंग से किरदार में जान डाल देते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बेशक लोकप्रिय अभिनेता के बावजूद रजनीकांत सादगी और सिद्दांतों के लिए भी मशहूर हैं. वह बहुत परोपकारी भी हैं, जो बहुत सी चैरिटीज के लिए दान भी करते रहते हैं. उनकी सादगी का आलम यह है कि एक बार जब अभिनेता मंदिर गए थे तो एक महिला ने गलती से उनको भिखारी समझ लिया और 10 रुपये दे दिए थे. चलिए उस किस्से के बारे में विस्तार से जानते हैं.
भेष बदलकर मंदिर पहुंचे रजनीकांत
दरअसल यह बात बहुत पुरानी है. तकरीबन साल 2007 की बात है जब रजनीकांत की फिल्म शिवाजी: द बॉस सुपरहिट साबित हुई थी. तब रजनीकांत भगवान का धन्यवाद देने के लिए मंदिर जाना चाहते थे. लेकिन उनका कहना था कि वह बिना किसी को बताए और भेष बदलकर मंदिर जाएंगे. तब उनकी सिक्योरिटी टीम ने अभिनेता को बूढे आदमी का गेटअप बनाकर मंदिर जाने की सलाह दी.
महिला ने रजनीकांत को दिए 10 रुपये
रजनीकांत उनकी बात मानते हुए बूढे आदमी के गेटअप में मंदिर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने साधारण सी शर्ट, लुंगी पहनी और सिर पर भूरे रंग का मोटा शॉल ओढ़ लिया. मंदिर पहुंचकर उन्होंने वहां भगवान के दर्शन किए और फिर कुछ देर के लिए मंदिर की सीढ़ी पर जाकर बैठ गए. उसी दौरान तकरीबन 40 की उम्र की एक महिला आई और उसने रजनीकांत को भिखारी समझकर 10 रुपये हाथों में थमा दिए.
View this post on Instagram
महिला ने सुपरस्टार से मांगी माफी
महिला को लगा कि कोई भिखारी मंदिर की सीढ़ी पर बैठा है, तभी उसने ऐसा किया. यह देखने के बाद रजनीकांत हैरान गए. लेकिन उन्होंने वह पैसे चुपचाप रख लिए और कुछ बोले नहीं. बाद में महिला ने देखा कि उन्होंने मंदिर के दानपात्र में 100 रुपये दान किए और बाद में वह लग्जरी गाड़ी में बैठने जा रहे थे. तब महिला को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह उनके पास माफी मांगने के लिए जा पहुंची.
दिल छू लेने वाला था रजनीकांत का जवाब
महिला ने कहा, ‘मुझे माफ कर दीजिए…मैंने आपको पहचाना नहीं, मुझे लगा कि कोई भिखारी बैठा है’. तब रजनीकांत हंसे और बोले, ‘जो हुआ अच्छा हुआ. शायद भगवान ने ऐसा इसलिए किया है कि वह मुझसे कहना चाह रहे हों कि मैं घमंड को अपने मन में न आने दूं और अपने पैर जमीन पर ही रखूं. क्योंकि भगवान के सामने हम सब कुछ भी नहीं हैं’.
यह भी पढ़ें: मई में ओटीटी पर लगेगा हॉरर से लेकर कॉमेडी और एक्शन का तड़का, शैतान' सहित रिलीज हो रही ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

