Ram Charan Baby: दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni Konidela) अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं. ये कपल इन दिनों अमेरिका में है, जिसे लेकर लोग कयास लगा रहे हैं कि उपासना और रामचरण अपने पहले बच्चे का जन्म यहीं करेंगे. अब दोनों ने इस बात से इनकार किया है कि वो अपने बच्चे का स्वागत अमेरिका में करेंगे.


क्या भारत में नहीं जन्म लेगी राम चरण की पहली संतान?


पॉपुलर न्यूज शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में राम चरण की प्रेजेंस के बाद लोगों को ऐसा लग रहा था कि ये कपल अमेरिका में ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की प्लानिंग कर रहे है. हालांकि, उपासना ने ट्विटर पर साफ कर दिया कि उनकी डिलीवरी भारत में ही होगी. 


उपासना ने अपनी पहली संतान के जन्म को लेकर कही ये बात
उपासना कामिनेनी अपने ट्वीट में कहती हैं, 'मैं अपने देश भारत में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए बेहद उत्साहित हूं, अपोलो हॉस्पिटल्स में विश्व स्तरीय मेडिकल ओबी/जीवाईएन टीम से सराउंडेड है. ये सफर हमारे लिए बेहद शानदार अनुभव लेकर आया है. हम अपने जीवन में इस नए चरण का बड़ी उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे हैं.'






उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni Konidela) भारत के हॉस्पिटल्स की बहुत तारीफ करती हैं और वो अपने बच्चे को यहीं जन्म देंगी. उनके इस ट्वीट से ये तो साफ हो गया है. बता दें, कपल ने दिसंबर 2022 में अपनी पहली प्रेगनेंसी का ऐलान किया था. उपासना अपोलो अस्पताल में सीएसआर की वाइस चेयरपर्सन भी हैं. 


ये भी पढ़ें:


फिर Shehnaaz Gill को लेकर इतनी बड़ी बात बोल गईं Sona Mohapatra! कहा- ‘थोड़ा पैसा-समय एजुकेशन पर खर्च कर लो...’