Toxic Title Teaser: यश ने फैंस को दिया सरप्राइज, नई फिल्म 'टॉक्सिक' का किया ऐलान, बताया किस दिन थिएटर्स में दस्तक देगी मूवी
Toxic Title Teaser: यश ने अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. उनकी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
Toxic Title Teaser: सुपरस्टार यश (Yash) के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. 'केजीएफ 1' (KGF 1) और 'केजीएफ 2' (KGF 2) की सक्सेस के बाद पिछले कुछ समय से फैंस उनकी नई फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे और अब यश की नई फिल्म का ऐलान कर दिया गया है. उनकी अगली मूवी का नाम होगा 'टॉक्सिक' (Toxic) . मेकर्स ने टाइटल टीजर भी जारी कर दिया है जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है.
वीडियो में दिखा यश का दमदार लुक
यश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आधे जले प्लेइंग कार्ड्स दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में एक कैची ट्यून सुनने को मिल रहा है. इस बीच यश के दमदार लुक की हल्की सी झलक देखने को मिलती है. वीडियो में यश काउबॉय लुक में नजर आते हैं. वह सिगार पीते हुए दिख रहे हैं और उनके एक हाथ में बड़ी सी गन भी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर 'टॉक्सिक' टाइटल टीजर छा गया है.
View this post on Instagram
रिलीज के लिए फैंस को करना होगा इंतजार
यश की ये फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म के डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर गीतू मोहनदास हैं जिन्हें Liar's Dias और Moothon जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. केव्हीएन प्रोडक्शन हाउस यश की फिल्म 'टॉक्सिक' को प्रोड्यूस कर रही है. हालांकि, फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है.
'केजीएफ 2' ने छप्परफाड़ की थी करोड़ों की कमाई
बता दें कि यश (Yash) पिछली बार फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) में नजर आए थे, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी. सिर्फ 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. भारत में 'केजीएफ 2' की कमाई 859 करोड़ रुपये हुई थी और दुनियाभर में इसका टोटल कलेक्शन 1215 करोड़ रुपये था. इस मूवी में संजय दत्त ने विलेन का रोल प्ले किया था. वहीं, रवीना टंडन भी 'केजीएफ 2' का हिस्सा थीं.
यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: कैटरीना कैफ से अपनी बात कैसे मनवाते हैं Vicky Kaushal? एक्टर ने बताई मजेदार ट्रिक