South Celebs Divorce In 2024: साल 2024 में जहां कई सितारे शादी के बंधन में बंधे तो वहीं कई सेलिब्रेटी कपल्स का तलाक भी हो गया. एक्टर धनुष से लेकर म्यूजिक कंपोजर एरआर रहमान तक ने शादी के सालों बाद अपने-अपने पार्टनर से डिवोर्स लेकर अपनी राहें अलग कर ली हैं.


धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे. 18 साल साथ रहने के बाद उन्होंने 2022 में ही अपनी सेपरेशन अनाउंस कर दी थी. साल 2024 में कोर्ट की तरफ से ऑफिशियली धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक को मंजूरी मिल गई. दोनों का एक बेटा है जिसकी परवरिश धनुष और ऐश्वर्या मिलकर करेंगे.



एरआर रहमान और सायरा बानो
म्यूजिक कंपोजर एरआर रहमान का भी इस साल तलाक हो गया है. शादी के 29 साल बाद एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने उनसे तलाक लेने का फैसला किया. इस बारे में सायरा की वकील ने जानकारी दी थी. 



जयम रवि और आरती
एक्टर जयम रवि और आरती ने साल 2009 में शादी रचाई थी. शादी से पहले उन्होंने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया. लेकिन शादी के 25 साल बाद सितंबर 2024 में जयम रवि और आरती ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट की जिसने सभी को हैरान कर दिया.



जीवी प्रकाश और सैंध्वी
म्यूजिक कंपोजर जीवी प्रकाश और सैंध्वी ने भी इस साल मई में अपना डिवोर्स अनाउंस किया था. जीवी प्रकाश और सैंध्वी ने साल 2013 में शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है. 



युवा राजकुमार और श्रीदेवी बयरप्पा
कन्नड़ एक्टर युवा राजकुमार और श्रीदेवी बयरप्पा ने भी 2024 में अपनी राहें अलग करने का फैसला किया. उन्होंने 2019 में शादी की थी लेकिन पांच साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की.



भामा और अरुण जगदीश
साल 2020 में एक्ट्रेस भामा अरुण जगदीश संग शादी के बंधन में बंधी थीं. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से भी दूरी बना ली थी. भामा और अरुण जगदीश के तलाक की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई. लेकिन भामा ने एक बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बच्चे के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने लिखा था- मुझे कभी नहीं पता था कि मैं कितनी मजबूत हूं, जब तक कि मैं सिंगल मां नहीं बन गई और मजबूत होना ही मेरे लिए इकलौता ऑप्शन था. मैं और मेरी बेटी.' इस पोस्ट ने भामा और अरुण जगदीश के तलाक की खबरों को हवा दी. 


ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: 'कल्कि 2898 एडी' से 'पुष्पा 2' तक, 2024 में बजा इन साउथ फिल्मों डंका, बॉक्स ऑफिस पर किया दमदार कलेक्शन