शादी के पांच साल बाद तलाक लेने जा रहा ये साउथ एक्टर, पत्नी पर लगाया है टॉर्चर करने का आरोप
Yuva Rajkumar-Sridevi Byrappa Divorce: युवा राजकुमार और श्रीदेवी बायरप्पा शादी के पांच साल बाद अलग होने जा रहे हैं. एक्टर ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की है.
Yuva Rajkumar-Sridevi Byrappa Divorce दिवंगत एक्टर डॉ.राजकुमार के पोते और एक्टर राघवेंद्र राजकुमार के बेटे युवा राजकुमार की शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक्टर शादी के पांच साल बाद अब अपनी पत्नी श्रीदेवी बायरप्पा से तलाक लेने जा रहे हैं. पिछले एक साल से कपल की शादीशुदा जिंदगी में तकरार चल रही थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो युवा राजकुमार और श्रीदेवी की फैमिली ने दोनों के बीच विवादों को सुलझाने की कोशिश की. हालांकि दोनों के बीच मामला नहीं सुधरा और अब युवा राजकुमाप ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. वहीं श्रीदेवी की तरफ से अब तक इसपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
'युवा' की रिलीज के दौरान गायब रहीं श्रीदेवी
26 मई 2019 को शादी के बंधन में बंधे युवा राजकुमार और श्रीदेवी बायरप्पा के बीच लंबे समय से तकरार चल रही थी. इसके बावजूद कपल को युवा सिनेमा मुहूर्त कार्यक्रम के दौरान एक साथ देखा गया. हालांकि फिल्म 'युवा' की रिलीज के दौरान श्रीदेवी नजर नहीं आईं.
पत्नी पर लगाया ये आरोप
अब युवा राजकुमार ने तलाक के लिए याचिका दायर कर दी है. इस बात से साफ है कि एक्टर अब अपनी पत्नी के साथ अपनी रिश्ता खत्म करने का फैसला कर चुके हैं. युवा राजकुमार ने पत्नी श्रीदेवी बायरप्पा पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है और तलाक की अर्जी दाखिल की है. हालांकि सच्चाई क्या है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
पिता के खिलाफ जाकर रचाई थी श्रीदेवी से शादी
एशियनेट न्यूज की मानें तो एक्टर और श्रीदेवी बायरप्पा ने श्रीदेवी बायरप्पा के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी. दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार ने कपल को सपोर्ट करते हुए शादी कराई थी. लेकिन अब शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई जिसके बाद एक्टर ने अब तलाक लेने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर रिलीज से पहले ही हो गया लीक, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस