अंदर से कुछ इतना शानदार दिखाई देता है साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का बंगला, लग्जरी से है भरपूर
महेश बाबू (Mahesh Babu) अपने पूरे परिवार के साथ हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स इलाके में रहते हैं.
साउथ सिनेमा के चर्चित स्टार्स की बात की जाए तो इसमें महेश बाबू (Mahesh Babu) का नाम सबसे ऊंचे पायदान पर आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू जब महज चार साल के थे तब से ही फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. वहीं, महेश बाबू ने बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोड़कर (Namrata Shirodkar) से साल 2005 में शादी की थी.
आपको बता दें कि महेश बाबू के दो बच्चे भी हैं और वे अपने पूरे परिवार के साथ हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स इलाके में रहते हैं. आज हम आपको महेश बाबू के इस आलीशान घर के बारे में बताने जा रहे हैं. महेश बाबू के इस आलीशान घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं. एक्टर के लिविंग रूम की यदि बात करें तो यह काफी लग्जूरियस और रॉयल नज़र आता है.
View this post on Instagram
लिविंग रूम में ब्राउन लैदर सोफा है साथ ही लिविंग रूम की दीवारों पर शानदार पेंटिंग्स को भी देखा जा सकता है. वहीं, लिविंग रूम में शानदार होम थियेटर भी मौजूद है. महेश बाबू के इस आलीशान घर के डाइनिंग रूम की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं, यहां सफ़ेद रंग की लैदर चेयर्स हैं साथ ही दीवारें ब्रिक्स कलर में हैं.
View this post on Instagram
बात यदि घर में मौजूद सुख सुविधाओं की करें तो एक्टर के घर में एक इनडोर स्वीमिंग पूल भी है, जिसमें अक्सर महेश बाबू अपने परिवार के साथ चिल करते नज़र आते हैं. महेश बाबू के घर में ओपन गार्डन एरिया भी है जहां अलग-अलग किस्म के ढेरों पेड़ लगे हैं.
View this post on Instagram
यही नहीं इस शानदार घर में एक मेमोरी वॉल भी है जहां महेश बाबू ने अपने परिवार की सबसे यादगार तस्वीरें फ्रेम करवाई हुई हैं. यह स्पॉट इन्स्टाग्राम फोटो के लिए एकदम परफेक्ट स्पॉट कहा जा सकता है.