एक्टर और नेता पवन कल्याण ने कोरोना संक्रमित हो गए हैं और घर पर उनका इलाज चल रहा है. तेलुगु स्टार होम क्वॉरंटीन हैं और इलाज कराते हुए उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. जनसेना प्रमुख ने चेस्ट कंजेस्चन के बाद कोरोनावायरस टेस्ट कराया. जनसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक स्टेटमेंट जारी कर वकील साब के अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है.
स्टेटमेंट के अनुसार, पवन कल्याण ने तिरुपति में एक राजनीतिक कार्यक्रम से लौटने के बाद 3 अप्रैल को कोविड-19 टेस्ट कराया था और तब रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. नेगेटिव टेस्ट के बावजूद उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर अपने फार्महाउस में खुद को आइसोलेट कर लिया. इसके बाद उन्हें बुखार हो गया और उन्होंने फिर से टेस्ट कराया जो पॉजिटिव निकला.
एंटी वायरल ड्रग्स दी जा रही हैं
स्टेटमेंट में कहा गया है कि उन्हें एंटी वायरल ड्रग्स दी गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन सपोर्ट प्रोवाइड कराईई जाएगी. गौरतलब है कि उनके अधिकांश स्टाफ का टेस्ट पिछले सप्ताह पॉजिटिव निकला था.
स्टाफ के कई कर्मचारी पाए गए थे पॉजिटिव
जनसेना प्रमुख पवन कल्याण की टीम के ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि "जनसेना अध्यक्ष पवन कल्याण के मुख्य अधिकारी, सुरक्षा और पर्सनल स्टाफ कोरोना से प्रभावित हैं. एहतियात के तौर पवन कल्याण डॉक्टरों की सलाह पर क्वॉरंटीन हो गए. पिछले सप्ताह भर में एक-एक करके उनके स्टाफ के कई सदस्य कोरोना संक्रमित से हुए हैं. ये सभी लोग उनके साथ काम करते थे. वह डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें शांतिपूर्ण माहौल में रखा गया. हालांकि वे अपने दैनिक कार्य और पार्टी का काम कर रहे हैं. वे टेलीकांफ्रेंस के जरिए पार्टी नेताओं से बात कर रहे हैं. "
गौरतलब है कि पवन कल्याण की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वकील साब को दर्शकों और समीक्षकों का अच्छा रिपॉन्स मिला है.
यह भी पढ़ें-
जब आदित्य नारायण के साथ डांस करते हुए मंच पर गिर गई थीं नेहा कक्कड़, वायरल हो रहा वीडियो
विक्की कौशल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्टर ने फैंस से शेयर की जानकारी