Dhanush Life Facts: एक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर. यह परिचय दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) का है. धनुष का असल नाम वेंकेटेश प्रभू कस्तूरी राजा है. धनुष पहली बार लाइमलाइट में तब आए...जब करीब 11 साल पहले उनका लिखा और गाया हुआ सॉन्ग ‘वाय दिस कोलावेरी डी’ (Why Dis Kolaveri D) रिलीज हुआ. गाना सुपरहिट रहा. इस गाने को यूट्यूब ने गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा था. इस साल की शुरुआत में धनुष अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में थे. मेगा स्टार रजनीकांत (Rajinikanth)के दामाद रहे धनुष ने पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya) से तलाक ले लिया था.


लगभग 18 साल पहले 2004 में दोनों की शादी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष और ऐश्वर्या की मुलाकात फिल्म ‘कधल कोंदेन’ के दौरान हुई थी. एक सिनेमाघर के मालिक ने ऐश्वर्या को धनुष से मिलवाया था. ऐश्वर्या ने उन्हें उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी थी. इसके बाद दोनों दोस्त बन गए. दोस्ती प्यार में बदल गई...और दोनों ने शादी कर ली. धनुष ने इसी साल 17 जनवरी को ट्वीट कर ऐश्वर्या से तलाक की जानकारी शेयर की.




बचपन : बस का किराया बचाने पिता 11 किमी पैदल जाते थे


धनुष का जन्म दक्षिण के फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के घर हुआ था. शुरुआती जीवन काफी गरीबी में गुजरा. एक साक्षात्कार में धनुष ने बताया था कि फिल्मों में सफलता मिलने से पहले इनके पिता मिल में काम करते थे. कई बार घर में एक समय का खाना भी नहीं होता था. पिता 11 किमी तक पैदल जाते थे ताकि बस में लगने वाला किराया बचा सकें. काम के दौरान ही पिता फिल्मों की स्टोरी और स्क्रिप्ट लिखते थे जिसे वे 50-100 रुपए में लोगों को बेचते थे. बचपन में एक बार उन्हें एक रिमोट कंट्रोल से चलने वाली कार बहुत पसंद आई जो उनके दोस्त के पास थी. उन्होंने दोस्त से कार खेलने के लिए मांगी लेकिन, उसने मना कर दिया जिस पर वे खूब रोए थे. धनुष ने बताया कि वे शेफ बनना चाहते थे. परन्तु 12वीं में फेल हो गए. बाद में परिवार वालों ने दबाव डालकर उन्हें एक्टर बना दिया.




करियर : 45 से ज्यादा फिल्में, चार नेशनल अवार्ड जीते


2002 में तमिल फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलमाई’ से करियर शुरू किया. बॉलीवुड में 2013 में फिल्म ‘रांझणा’ से शुरुआत की. 2018 में इन्होंने फ्रेंच कॉमेडी ‘एक्स्ट्रा ऑर्डनरी जर्नी ऑफ अ फकीर’ में बतौर लीड एक्टर काम किया. अब तक 45 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन्हें चार नेशनल अवॉर्ड (दो एक्टर और दो प्रोड्यूसर के तौर पर) व एक फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला है. 2021 में इनके ससुर रहे रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के और इन्हें फिल्म ‘असुरन’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवाॅर्ड एक साथ दिया गया था.




कमाई : वंडरबार फिल्म्स नाम से प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं


धनुष ने 16 की उम्र में फिल्मों में एंट्री ली. चूंकि, नाम तमिल स्टार्स इलैया थिलगम प्रभु और प्रभुदेवा से मिलता जुलता था. ऐसे में उन्होंने नाम बदला. एक इंटरव्यू में वे बताते हैं : मैं कुरुथिपुनल (तमिल की एक्शन थ्रिलर) देख रहा था. उसमें ‘ऑपरेशन धनुष’ का जिक्र था. यहीं से मैंने अपना नाम धनुष रखा. कमाई के मामले में फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी की लिस्ट में धनुष का नाम 6 बार शामिल किया जा चुका है. धनुष वंडरबार फिल्म्स प्रोडक्शन नाम से एक कंपनी भी चलाते हैं. ‘वाय दिस कोलावेरी डी’ धनुष की फिल्म 3 का गाना है. कोलावेरी एक स्लैंग वर्ड है. इसे झगड़े और गुस्से से जोड़कर देखा जाता है. धनुष ने मात्र 6 मिनट में इस गाने को लिख डाला था. उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या ही इस फिल्म की प्रोड्यूसर थीं.