Junior NTR Life Facts: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फैन फॉलोइंग गजब की है. उनकी फिल्म आंद्रावाला के म्यूजिक लांच में 10 लाख लोग पहुंचे थे जिसके लिए सरकार को 9 स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी थीं. जूनियर एनटीआर के एक फैन ने उनकी फिल्म आरआरआर का एक डायलॉग आसमान में दिखाने लिए पूरा एयरोप्लेन बुक किया. जिसके बाद फिल्म के डायलॉग खोक्कुकुंटापोवाले को आसमान में लहराया गया. इसका हिंदी में मतलब था. अब आगे से वॉर होगा.
पिछले साल जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर 13 लाख पोस्ट की गई थी जो कि एक रिकॉर्ड है. अपनी शादी को लेकर भी जूनियर एनटीआर काफी चर्चाओं में रहे. दरअसल, वो 17 साल की लक्ष्मी से शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन एक वकील द्वारा कोर्ट में शिकायत के बाद उन्होंने लक्ष्मी के 18 साल पूरे होने पर उनसे शादी की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी में 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे जिसमें 15 हजार लोग शामिल हुए थे. इन 15 हजार लोगों में से 12 हजार तो उनके फैंस ही थे. इसके अलावा उनकी फिल्म रिलीज होने पर थिएटर्स में जश्न का माहौल रहता है, कोई उनके पोस्टर का दूध से अभिषेक करता है तो कोई ढोल पर थिरकता नजर आता है, कोई पटाखे फोड़ता है तो कोई स्क्रिन पर पैसे उड़ाता नजर आता है.
इसी साल आई फिल्म आरआरआर ने उन्हें ना सिर्फ बल्कि देशभर में पहचान दिला दी और उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया. यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है जिसका बॉक्सऑफिस कलेक्शन तकरीबन 1000 करोड़ के आसपास है.
Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग