साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने लगवाई Covid-19 वैक्सीन, ट्वीट कर कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ टीकाकरण अगले महीने
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने भी देश में शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के बाद मंगलवार को टीकाकरण कराया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कोविड 19 से बचाव का टीकाकरण कराते हुए अपनी फोटो भी शेयर की है. साथ ही लोगों से भी वैक्सीनेशन लगवाने की अपील की.
देश में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कराया था. उन्होंने लोगों से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी. वहीं साउथ के सुपरस्टार और मक्कल नीधि मय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने भी मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में वैक्सीन लगवाई. कमल हासन ने इस बाबत सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी और टीकाकरण कराते हुए उन्होंने अपनी तस्वीर भी शेयर की है.
ट्वीट कर वैक्सीनेशन लगवाने की अपील की
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,” मुझे श्री रामचंद्र अस्पताल में कोरोनोवायरस से बचाव का टीका लगाया गया. यह उन लोगों के लिए जरूरी है जो खुद की नहीं, बल्कि दूसरों की भी परवाह करते हैं. वे सभी लोग COVID 19 का टीका लगवाएं.” अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने तमिलनाड़ु में आगामी छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव की और इशारा करते हुए आगे लिखा, “ शररी के लिए प्रतिरक्षा फौरन ही और हम सभी अगले महीने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकते हैं. तैयार हो जाइए. ” गौरतलब है कि कमल हासन अक्सर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते रहे हैं. उनकी पार्टी भीआगामी विधानसभा चुनाव में अपना पूरा दमखम दिखाएगी. हाल ही में कमल हासल ने पैर में इंफेक्शन होने पर सर्जरी भी कराई थी. दरअसल कमल हासन के दायें पैर में इंफेक्शन की समस्या थी.
ஸ்ரீ ராமச்சந்திரா மருத்துவமனையில் கொரோனாவைரஸ் தடுப்பூசி போட்டுக்கொண்டேன். தன் மேல் மாத்திரமல்ல, பிறர் மேல் அக்கறையுள்ளவர்களும் போட்டுக்கொள்ள வேண்டும். உடல் நோய்த் தடுப்பூசி உடனடியாக, ஊழல் நோய்த் தடுப்பூசி அடுத்த மாதம். தயாராகிவிடுங்கள். pic.twitter.com/SmZEUr4qqT
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) March 2, 2021
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है
बता दें कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत होने के बाद कमल हासन ने भी टीकाकरण कराया. गौरतलब है कि सेकेंड फज के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़े
किस्सा: जब ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज होकर नशे में धुत Dharmendra ने कर दी थी ऐसी हरकत