7.95 करोड़ की कार इंग्लैंड से मंगवाकर मुसीबत में फंसे Thalapathy Vijay, जानिए कोर्ट ने क्यों लगाया जुर्माना?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 7.95 करोड़ रुपए कीमत की यह कार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने ले तो ली लेकिन कार के भारत आने पर लगने वाले एंट्री टैक्स को लेकर वो आनाकानी कर रहे थे.
![7.95 करोड़ की कार इंग्लैंड से मंगवाकर मुसीबत में फंसे Thalapathy Vijay, जानिए कोर्ट ने क्यों लगाया जुर्माना? South Superstar Thalapathy Vijay fined 1 Lakh by Madras High Court for seeking tax exemption on his Rolls Royce 7.95 करोड़ की कार इंग्लैंड से मंगवाकर मुसीबत में फंसे Thalapathy Vijay, जानिए कोर्ट ने क्यों लगाया जुर्माना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/fb720b7f686978c72c533883f6983d90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thalapathy Vijay Rolls Royce Controversy: साउथ के सुपर स्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) सुर्ख़ियों में हैं. अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि हाल ही में लगे जुर्माने के चलते विजय चर्चाओं में हैं. खबर है कि मद्रास हाईकोर्ट ने विजय के ऊपर ना सिर्फ 1 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है बल्कि उन्हें सख्त हिदायत भी दे डाली है. यह पूरा मामला दरअसल, विजय की रॉल्स रॉयस कार से जुड़ा हुआ है. विजय ने इंग्लैंड से अपने लिए रॉल्स रॉयस कार मंगवाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 7.95 करोड़ रुपए कीमत की यह कार विजय ने ले तो ली लेकिन कार के भारत आने पर लगने वाले एंट्री टैक्स को लेकर वो आनाकानी कर रहे थे.
ख़बरों की मानें तो विजय ने कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए यह मांग की थी कि टैक्स अथॉरिटीज उनसे किसी प्रकार का एंट्री टैक्स ना वसूलें. खबर है कि मद्रास हाईकोर्ट ने ना सिर्फ विजय की यह याचिका ख़ारिज की है बल्कि उनके ऊपर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने विजय से जुर्माने की रकम तमिलनाडु चीफ मिनिस्टर कोविड 19 पब्लिक रिलीफ फंड में जमा करने के लिए कहा है. वहीं, कोर्ट ने यह भी कहा है कि विजय दो हफ़्तों के भीतर टैक्स का सारा पैसा जमा करें.
मद्रास हाईकोर्ट के जज ने विजय मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, ‘फैन्स एक्टर्स को रियल हीरो की तरह मानते हैं. तमिलनाडु जैसे प्रदेश में जहां एक्टर्स रूलर्स बनकर उभरे हैं वहां उनसे यह उम्मीद नहीं लगाई जाती कि वो रील हीरो की तरह बर्ताव करें.’ आपको बता दें कि थलापति विजय कमाई के मामले में रजनीकांत को भी पीछे छोड़ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म 'थलापति 65' के लिए 100 करोड़ रुपए लिए हैं. वहीं, रजनीकांत को फिल्म ‘दरबार’ के लिए 90 करोड़ रुपए मिले थे.
ये भी पढ़ें :
हीरो से पीछे नहीं हैं साउथ की टॉप अभिनेत्रियां, Anushka Shetty से Nayanthara तक की करोड़ों में है फीस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)