हिंदी, तेलुगू, तमिल, तेलुगू कन्नड, मलयालम जैसी कुल 16 भारतीय भाषाओं में अपनी गायिकी का जलवा बिखेर चुके जाने-माने गायक एस. पी बालासुब्रह्मण्यम की कोविड-19 होने के चलते चेन्नई के एम. जी. एम अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर्स की टीम उनकी देखरेख कर रही है.
74 साल के एस. पी बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की. 1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो सुपरहिट साबित हुए थे. उसके बाद उन्होंने सलमान के करियर के शुरूआती दिनों के सभी गाने गाये और कई सालों तक सलमान खान की आवाज के तौर पर भी जाना जाता रहा. इसके बाद भी एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम ने कई हिंदी फिल्मों में विभिन्न सितारों के लिए अपनी आवाज दी.
माना जाता है कि एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने अब तक कुल 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं और उन्हें चार भाषाओं - तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.
एस. पी बालासुब्रह्मण्यम न सिर्फ एक मंजे हुए गायक हैं, बल्कि वे एक संगीगतार, एक एक्टर, एक डबिंग आर्टिस्ट और एक निर्माता के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं.