टीवी इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हर हफ्ते अपने फैंस को हंसाते है और खूब धमाल मचाता है. लॉकडाउन के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत हो चुकी है और इसने पहले हफ्ते ही असल जिंदगी के सुपरहीरो सोनू सूद के साथ शो पर खूब धमाल मचाया था. 'द कपिल शर्मा शो' में इस बार कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह, अर्चना पूरन सिंह के पति परमीत सेठी और कीकू शारदा की पत्नी प्रियंका शारदा नजर आने वाले हैं. आने वाले एपिसोड की शूटिंग से जुड़ी कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
शो द कपिल शर्मा शो का पूरा परिवार अपने मेहमानों के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आने वाला है. शो के किरदार इस बार अपने घरवालों का कार्यक्रम में स्वागत करेंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में ‘द कपिल शर्मा शो’ के सभी किरदारों और उनके परिवारों से जुड़ी कई बातें भी जानने को मिलेंगी. इस फैमिली स्पेशल एपिसोड में दर्शकों को मौजूद कपल की जिंदगी का सफर, उनकी शादी और काफी कुछ जानने को मिलेगा. कॉमेडी से भरपूर ये रोलर कोस्टर राइड इस हफ्ते शनिवार को ही प्रसारित होगा.
आपको बता दें, पिछले एपिसोड में शो में सोनू सूद नजर आए थे. शो पर उन्होंने बताया कि, हमने उनसे पूछा, कि वो कहां जा रहे हैं? उन्होंने कहा प्लीज हमारे लिए 10 दिनों का खाना पैक करवा दीजिए, हम कर्नाटक में अपने घर पैदल चलकर वापस जा रहे हैं. मैंने देखा की उनके बच्चे काफी छोटे थे. कोई-कोई तो एक महीने से भी कम उम्र के बच्चे थे. मैंने उनसे पूछा आप इन बच्चों को किस तरह से लेकर जा रहे हैं और उन्होंने कहा कि वो 8 से 10 दिनों में अपने घर पहुंच जाएंगे, आप बस हमारे खाने की व्यवस्था करवा दीजिए. मैंने कहा आप मुझे दो दिन दीजिए और मैं देखूंगा कि कुछ आवश्यक अनुमतियों के साथ कैसे व्यवस्था कर सकता हूं.