Special Ops 1.5: The Himmat Story: पॉपुलर थ्रिलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी 'Special Ops 1.5: The Himmat Story' जल्द ही डिज्नी+हॉट स्टार पर रिलीज होने जा रही है. यह सीरीज पहले पार्ट का प्रिक्वल है जिसमें सीरीज के मेन किरदार एजेंट हिम्मत सिंह की कहानी दिखाई जाएगी. एबीपी के साथ खास बातचीत में केके मेनन, डायरेक्टर नीरज पांडे और विनय पाठक ने सीरीज से जुड़ी खास बातें शेयर कीं.
केके मेनन ने कहा कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद उन्हें लोगों से बहुत अच्छा रिएक्शन मिला. लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की. जब उनसे पूछा गया कि सीरीज में उन्हें 15 साल जवान दिखाया गया है तो लुक इतना यंग कैसे हुआ? इसका जवाब नीरज पांडे ने देते हुए कहा, पहले सीज़न के पहले एपिसोड में हमने हिम्मत सिंह के किरदार को कुछ यंग दिखाने की कोशिश की थी और उसके लिए हमने कुछ स्पेशल तकनीक का इस्तेमाल किया था जिससे हमें जो रिजल्ट्स मिले वो काफी बेहतरीन थे. यही तकनीक हमने स्पेशल ऑप्स 1.5 में अपनाई. स्पेशल ऑप्स के इस पार्ट के जरिए हम दर्शकों को उनके फेवरेट एजेंट हिम्मत सिंह की पूरी कहानी दिखाना चाहते थे कि वो रॉ एजेंट कैसे बना और उसके पीछे की उसकी पूरी कहानी आखिर क्या है.
केके मेनन ने कहा कि पहले पार्ट में प्लाट था लेकिन इस पार्ट में हर किरदार की अपनी अलग कहानी है. सीरीज की शूटिंग कोरोनाकाल में हुई थी जो कि काफी मुश्किल समय था लेकिन प्रोडक्शन टीम की सूझबूझ से पूरी शूटिंग आसानी से निपट गई. आपको बता दें कि स्पेशल ऑप्स में हिम्मत सिंह को एक रॉ एजेंट के रूप में खतरनाक ऑपरेशंस को अंजाम देते हुए दिखाया गया था. सीरीज में केके मेनन के अलावा करण टैकर, सना खान, दिव्या दत्ता, सय्यामी खेर, विनय पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई थी.