फिल्ममेकर नीरज पांडे अपनी वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' की कहाने आगे बढ़ाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने संकेत दिया है कि वह इस सीरीज का दूसरा सीजन लाने वाले हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव चैटट कै दौरान नीरज पांडेय और करण टैकर के बीच इसे लेकर बात हुई थी. करण ने नीरज से ‘स्पेशल ऑप्स’ के साथ भारत में सबसे बड़ा ओटीटी शो बनाने के बारे में पूछा, जिस पर नीरज ने सीजन 2 के बनाने की ओर इशारा किया है.
नीरज पांडेय ने कहा,'फिलहाल यह बड़ा शो है, लेकिन इससे भी बड़ा शो शायद जल्द ही आएगा और हो सकता है इससे बहुत बड़ा हो. यह बीस्ट नैचर है, लेकिन यह फैक्ट कि लोग इस शो से बहुत प्यार करते हैं, यह मायने रखता है. हम इसे एक बॉक्स में रखते हैं और जब हम इस फ्रैंचाइजी को आगे ले जाते हैं, तो हम पर और भी अधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है.'
आतंकवादी हमले पर आधारित सीरीज
नीरज पांडेय ने शिवम नायर के साथ सीरीज का डायरेक्ट किया है. आठ-एपिसोड वाली इस विशेष जासूसी एक्शन थ्रिलर को हॉटस्टार पर रिलीज हुई. यह सीरीज 26/11 हमले सहित पिछले 19 साल में भारत ने जितने भी आतंकवादी हमलों का सामना भारतीय खुफिया विभाग ने किया या रोका, उस पर आधारित है.
सात भाषाओं में हुई रिलीज
इस सीरीज में के के मेनन, सैयामी खेर, करण टैकर, दिव्या दत्ता, विनय पाठक, मुजम्मिल इब्राहिम, विपुल गुप्ता, सज्जाद डेलाफ्रोज, परमीत सेठी, गौतमी कपूर, सना खान, शरद केलकर, के.पी. मुखर्जी और अन्य शामिल हैं. यह वेब सीरीज 17 मार्च को देश की सात भाषाओं में हॉटस्टार पर रिलीज हुआ.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन के दौरान आखिर मुम्बई से उत्तर प्रदेश में अपने गांव क्यों गये नवाजुद्दीन सिद्दीकी?