Netflix के इन ट्रेडिंग सीरीज और मूवी में छुपा है एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज, घर बैठे-बैठे आपका होगा भरपूर मनोरंजन
Netflix Web Series List: ओटीटी प्लेटफार्म आज दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी है, इसके पीछे की वजह ये है कि आप जब चाहें जहां चाहें अपने पसंद का कॉन्टेंट देख सकते हैं.
![Netflix के इन ट्रेडिंग सीरीज और मूवी में छुपा है एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज, घर बैठे-बैठे आपका होगा भरपूर मनोरंजन Squid Game, After Life, Don't Look Up, The Witcher Yeh Kaali Kaali Ankhein, Decupled Aranya These Best Web Series You Can Watch On Netflix Netflix के इन ट्रेडिंग सीरीज और मूवी में छुपा है एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज, घर बैठे-बैठे आपका होगा भरपूर मनोरंजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/0f57be4bab789488e8b4962d90fdecc3_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Netflix Web Series List: कोरोना वायरस के कारण इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. एक दौर ऐसा था जब दर्शक थिएटर में फिल्म देखना पसंद करते थे लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लोगों की पसंद को बदल लिया. ऐसे में हम उन वेब सीरीज और मूवी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. इस लिस्ट में ये काली काली आंखें और चंडीगढ़ करे आशिकी भी शामिल है.
आरण्यक
रवीना टंडन ने आरण्यक के जरिए ओटीटी डेब्यू किया है. इस सीरीज में उन्हें कस्तूरी डोगरा का कैरेक्टर प्ले करते हुए देखा गया. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज को फैंस ने खूब पसंद किया.
डी-कपल्ड
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डी-कपल्ड की कहानी एक ऐसे कपल की है जो वक्त की कमी और काम के बोझ के चलते एक दूसरे को वक्त नहीं दे पाते हैं. जिसकी वजह से उनके रिश्ते में काफी उथल-पुथल देखने को मिलती है.
चंडीगढ़ करे आशिकी
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में वाणी कपूर ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आई थीं. फैंस ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा था.
आफ्टर लाइफ
आफ्टर लाइफ एक कॉमेडी ड्रामा है. इस सीरीज की कहानी एक पति-पत्नी पर आधारित है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पत्नी की डेथ हो जाती है.
डोंट लुक अप
नेटफ्लिक्स के इस शो में पॉवरहाउस कास्ट देखने को मिल रहा है. शो में रहस्यमयी घटना दिखाई गई है. जेनिफर लॉरेंस, लियोनार्डो डिकैप्रियो, मेरिल स्ट्रीप जैसे कलाकार हैं.
द विचर
द विचर नेटफ्लिक्स के मोस्ट पॉपुलर शो में से एक है. इस शो का दूसरा सीजन 2021 में रिलीज हुआ था. ये सीरीज आपका भरपूर एंटरटेनमेंट करेगा.
ये काली-काली आंखें
ये काली-काली आंखें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज में उत्तर प्रदेश की राजनीति को केंद्र में रखा गया है. इस शो में रोमांस भी देखने को मिला. श्वेता त्रिपाठी इस सीरीज में एक बार फिर से सिर्फ भागती हुई नजर आईं.
स्क्विड गेम
कोरियन ड्रामा सीरीज स्क्विड गेम 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ये सीरीज साल 2021 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई. अभी भी इस सीरीज के लिए फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:- क्या इन शर्तों की वजह से अटकी पड़ी है तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की वापसी!
ये भी पढ़ें:- अमृता सिंह से तलाक के बाद इस इटालियन मॉडल के साथ जुड़ा था सैफ का नाम, जानें क्यों हुआ था ब्रेकअप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)