Squid Game Alarm Clock:  साउथ कोरियन ड्रामा सीरीज Squid Game जिसमें दिखाया गया है कि कैसे कर्ज में डूबे लोग 290 करोड़ की विनिंग प्राइज जीतने के लिए बच्चों का गेम खेलते हैं. देशभर में लोग इस वेब सीरीज को खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि ये नेटफ्लिक्स का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन चुका है. सितंबर में जब से इस वेब सीरीज का प्रीमियर रिलीज़ हुआ है, सोशल मीडिया पर इसने धमाल मचा रखा है. देश और विदेश हर जगह के लोग इस सीरीज को देखना खूब पसंद कर रहे हैं. इस वेब सीरीज को Hwang Dong Hyuk ने डायरेक्ट किया है.


अब इस शो से प्रेरित एक स्पेशल अलार्म क्लॉक के क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे देख लोग डरते हुए नजर आ रहे हैं. इस 14 सेकेंड की क्लिप में मिनी अलार्म क्लॉक डॉल डरावना गाना गाती हुई नजर आ रही है. जैसे ही घड़ी में 8 बजते हैं, उस घड़ी का मुंह खुल जाता है जिसमें से एक तीर निकलकर वहां सो रहे व्यक्ति को जाकर लग जाता है. इस क्लिप को मूलरूप से कलाकार गैस्पर और डिजिटल निर्माता बेंजा मारम्बियो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.










 


इस क्लिप को शेयर करते हुए बेंजा मारम्बियो ने लिखा है कि मैं इस घड़ी के साथ कभी नहीं सो सकता. जब से इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, यह जमकर वायरल हो रही है. इस क्लिप को देखने के बाद पूर्व बॉस्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा है कि किसी ने Squid Game Clock को बुरे सपने के लिए बनाया है.






Netflix Squid Game: Netflix के Squid Game की दुनिया में मची धूम, 1 महीने में आए 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज


Meenakshi Sundareshwar Teaser: तमिलों को नहीं पसंद आया Meenakshi Sundareshwar फिल्म का टीजर, इस बात पर भड़के लोग