Netflix Top Web Series: नेटफ्लिक्स के इन टॉप शोज को दर्शकों ने दिया है ढेर सारा प्यार, एक को तो मिले हैं अरबों में व्यूज
Top Web Series: नेटफ्लिक्स (Netflix) की कुछ ऐसी वेब सीरीज (Web Series) है जिन्हें लोगों ने खूब देखा. इस लिस्ट में स्क्विड गेम (Squid Game) से लेकर द विचर सीजन 1 (The Wicher Season 1) तक शामिल हैं.
Netflix Most Watched And Top 6 Web Series: कोरोना (Corona) के कारण पिछले साल कई महीनों तक थिएटर्स बंद ही थे. ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) काफी गुलजार रहा. नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई वेब सीरीज रिलीज Web Series Released On Netflix) की गई जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स (Netflix Top Web Series) के कई वेब सीरीज ने तो कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़े. साथ ही उन वेब सीरीज को देखने का क्रेज आज भी फैंस में खूब मिलता है. इस लिस्ट में स्क्विड गेम (Squid Game) से लेकर द विचर सीजन 1 (The Witcher Season 1) तक शामिल है.
Squid Game Season One- 1.65 Billion Hours:- स्क्विड गेम साल 2021 में रिलीज हुई थी. इसने नेटफ्लिक्स पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस सीरीज का क्रेज लोगों पर इस कहर रहा कि शेयर मार्केट से लेकर ऑनलाइन मार्केट तक इसका असर देखने को मिला. बता दें स्क्विड गेम को अभी तक 1.65 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
Bridgerton Season One- 625.49 Million Hours:- इसकी कहानी ब्रिजटर्न परिवार के आठ करीबी भाई-बहन पर आधारित है जो लंदन के उच्च समाज में प्यार और खुशी की तलाश में निकल पड़ते हैं. इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. साथ ही क्रिटिक ने भी इसे अच्छे रिव्यू दिए थे. इसे 625.49 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
Money Heist Season 4- 619.01 Milion Hours: मनी हीस्ट सीजन 4 में देखने को मिलता था कि फ्रोफेसर पुलिसे से बचने और अपने साथियों को बचाने के लिए नया प्लान बनाते हैं. लेकिन इस प्लान से सबकी जिंदगियां खतरें में पड़ जाती है. मनी हीस्ट सीजन 4 को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार मिला. इस सीरीज को 619.01 मिलियन व्यूज मिले.
Stranger Things Season 3- 582.1 Million Hours: स्ठ्रेंज थिंग्स का तीसरा सीजन साल 2019 में रिलीज किया गया था. इस सीरीज में अलौकिक शक्तियों का प्रयोग देखने को मिला था. दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स ने सीरीज पर खूब प्यार लुटाया था. इसे 582.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
The Witcher Season One- 541.01 Million Hours:- द विचर में दर्शकों को जादुई दुनिया देखने को मिली. इस सीरीज में जादुगर चुटकियों में बाजी पलटते हुए दिखाई दिए. इस सीरीज को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. द विचर सीजन 1 को 541.01 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
13 Reasons Why Season 2- 496.12 Million Hours:-नेटफ्लिक्स की सीरीज 13 रीजंस व्हाई सीजन 2 में सुसाइड मिस्ट्री देखने को मिली थी. जिसने दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक का दिल जीत लिया. इस वेब सीरीज को 496.12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं,
नेटफ्लिक्स के और भी कई सारे वेब सीरीज ऐसे हैं जिन्हें इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. लेकिन टॉप 6 वेब सीरीज की लिस्ट हमने शेयर की है. अगर आपने भी इन वेब सीरीज को नहीं देखा है तो जरूर देखें.
The Kapil Sharma Show: Divya Dutta ने किया खुलासा, इन दो बॉलीवुड एक्टर्स पर हुआ करता था क्रश