Squid Game के एक्टर्स ने शूटिंग के दिनों को किया याद, बताया सबसे मुश्किल गेम
Squid Game: 7 गेम, 456 पार्टिसिपेंट्स, लेकिन विनर 1...सुन कर ही कितना एंडवचरस लगता हैं, तो सोचिए कोरियन सिरीज स्क्विड गेम की शूटिंग कितनी रोमांचक होगी.
Squid Game: 7 गेम, 456 पार्टिसिपेंट्स, लेकिन विनर 1...सुन कर ही कितना एंडवचरस लगता हैं, तो सोचिए कोरियन सिरीज स्क्विड गेम (Squid Game) की शूटिंग कितनी रोमांचक होगी. कोरिया की ये थ्रिलर सिरीज कर्ज तले दबे लोगों के बच्चों के एक खेल को खतरनाक तरीके से खेलकर पैसा जीतने के बारे में हैं. सितंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ऐसे शो के साथ सामने आया जिसने पूरी दुनिया का ट्रेंड ही बदल दिया है. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इस नॉन इंग्लिश सिरीज के एकटर्स ने अब 7 में से अपनी फेवरेट गेम के बारे में बताया है, साथ ही शूटिंग के वक्त के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है.
स्क्विड गेम में जो 7 गेम खेले गए, उनमें रेड लाइट ग्रीन लाइट (Red Light Green Light), द हनीकॉम्ब चैलेंज (the Honeycomb challenge), टग ऑफ वॉर (Tug-of-War), द मिडनाइट रॉयट (The Midnight Riot), मार्बल्स (Marbles), ग्लास स्टेपिंग स्टोन्स (Glass Stepping Stones) और स्क्विड गेम (Squid Game) था. जिसमें अंत में किसी एक पार्टिसिपेंट को जीतना था.
सिरीज में अहम किरदार निभा चुकी होयोन जंग (HoYeon Jung) और पार्क हे-सू (Park Hae Soo) ने अब अपने पसंदीदा गेम के बारे में बात की हैं.
सिरीज में चो सैंग-वू का कैरेक्टर निभाने वाले पार्क हे-सू के मुताबिक उनका फेवरेट गेम टग-ऑफ-वॉर था, जिसकी शूटिंग भी काफी मुश्किल थी. जिसमें फिजिकल स्ट्रेंथ के साथ बैलेंस होना चाहिए. शो में सियोंग गि-हुन की टीम के लिए गेम जीतना मुश्किल था क्योंकि टीम में कुछ ही फिट प्रतियोगी थे बाकी लड़की और बुजुर्ग के होने से टीम कमजोर थी, हालांकि एक्टर ने बताया कि इसमें टीम वर्क ही काम आता है और उसी से जीत भी मिली. बता दें टग-ऑफ-वॉर दुनिया भर में खेला जाने वाला गेम है. और ये फिटनेस के लिए बेस्ट है जो आपके अपर बॉडी का एक्सरसाइज है.
वही बात करें एक्ट्रेस होयोन जंग की जिन्होंने शो में कांग-से-ब्योक का किरदार निभाया था, तो उनका फेवरेट गेम रहा मार्बेल्स, जिसमें काफी सारा इमोशन इंवॉल्व था. जिसमें उनको काफी परेशानी हुई.
जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स पर इसके रिलीज होने के 28 दिनों के अंदर 11 करोड़ से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स का अनुमान है कि स्क्विड गेम की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर हो जाएगी. अब आप कैलकुलेट कर लीजिए कि आखिर ये सिरीज ना देखना आप क्यों अफॉर्ड नहीं कर सकते.
Aryan Khan Birthday: Aryan Khan के जन्मदिन पर कजिन Alia Chhiba ने शेयर की बचपन की फोटो, Suhana Khan ने ऐसे किया रिएक्ट
Special Ops 1.5 Review: हिम्मत सिंह की हिम्मत दिखती है यहां, फैंस को आएगा मजा, केके मेनन फिर छाए