एक करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं Sridevi, स्टारडम देखकर कभी Salman Khan भी सहम गए थे!
Sridevi Facts: उस दौर में आमतौर पर किसी हीरो को ही करोड़ों रुपये की फीस मिला करती थी लेकिन श्रीदेवी अपवाद रहीं जो इंडस्ट्री की पहली एक करोड़ रुपये फीस पाने वाली अभिनेत्री बनीं.
![एक करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं Sridevi, स्टारडम देखकर कभी Salman Khan भी सहम गए थे! Sridevi Birth Anniversary Know Interesting facts about the legendary actress एक करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं Sridevi, स्टारडम देखकर कभी Salman Khan भी सहम गए थे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/60a616a20b322bb4329f1201eb20dbb81660363005568145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी (Sridevi) की आज बर्थ एनिवर्सरी है. उनका जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था. महज चार साल की उम्र से श्रीदेवी ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. 50 सालों तक इंडस्ट्री पर राज करने वाली श्रीदेवी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. एक ज़माने में वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उनकी एक फिल्म की फीस 1 करोड़ रुपये हुआ करती थी.
उस दौर में आमतौर पर किसी हीरो को ही करोड़ों रुपये की फीस मिला करती थी लेकिन श्रीदेवी अपवाद रहीं जो इंडस्ट्री की पहली एक करोड़ रुपये फीस पाने वाली अभिनेत्री बनीं. श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 'सोलहवां सावन' से की थी जो कि 1979 में रिलीज हुई थी. फिल्म फ्लॉप रही लेकिन फिल्म हिम्मतवाला के जरिए 1983 में श्रीदेवी ने जोरदार कमबैक किया और फिर एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दे डाली.
श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर में तकरीबन 300 फ़िल्में कीं. इनमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम फ़िल्में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी का स्टारडम ऐसा था कि एक समय उनकी सक्सेस से सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी नर्वस हो गए थे.
एक इंटरव्यू में सलमान ने खुद इस बात का खुलासा किया था और कहा था कि वह श्रीदेवी के साथ काम करने से घबराते थे और उन्हें लगता था कि अगर वह श्रीदेवी के साथ काम करेंगे तो कोई उनके काम को नोटिस नहीं करेगा बल्कि सबकी नजर तो केवल श्रीदेवी पर ही रहेगी.
जब Malaika Arora Arbaaz Khan के तलाक पर उठे थे सवाल, कुछ ऐसा था Salim Khan का रिएक्शन!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)