मॉम में श्रीदेवी की बेटी आर्या सबरवाल की क्यूटनेस और स्माइल पर फिदा हो गए थे लोग, अब हो गई हैं बेहद ग्लैमरस
श्रीदेवी की फिल्म मॉम लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म में श्रीदेवी ने तो हमेशा की तरह बेहतरीन एक्टिंग की ही थी लेकिन उनकी सौतेली बेटी आर्या सबरवाल को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
श्रीदेवी की फिल्म मॉम अगर आपने देखी होगी तो उनकी सौतेली बेटी आर्या सबरवाल तो आपको जरूर ही याद होगी. फिल्म में आर्या की क्यूटनेस और स्माइल को लोगों ने खूब पसंद किया था. मालूम हो आर्या का रियल नेम सजल अली है, और वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. वो पाकिस्तानी टीवी शो और फिल्मों में काफी मशहूर हैं. सजल अब बड़ी हो गई हैं, और पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश. साल 2016 में उन्होंने जिंदगी कितनी हसीन है से बॉलीवुड में कदम रखा था. 2020 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई.
सोशल मीडिया पर उन्हें भारत से भी खूब बधाइयां मिली.अपने बॉयफ्रेंड अहज रजा मीर से सजल अली ने आबुधाबी में शादी की थी. दोनों की ही गिनती पाकिस्तान के बड़े स्टार में होती है. सजल की एक्टिंग को मॉम फिल्म में काफी पसंज किया गया था. सजल और श्रीदेवी के अलावा इस फिल्म में अदनाना सिद्दीकी, अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीदी भी नजर आए थे. फिल्म को रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया था. सजल हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जी5 पर धूप की दीवार सीरीज को लेकर खूब चर्चा में छा गई थीं.
View this post on Instagram
सजल अली और अहद रजा मीर इस शो में लीड रोल में नजर आए थे. जिसमें पाकिस्तानी क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी है. धूप की दीवार की कहानी प्यार, परिवार और समझौतों पर आधारित है. इस शो में अहद रजा मीर ने भारतीय विशाल और सजल पाकिस्तानी लड़की सारा के रोल में नजर आईं.युद्ध के दौरान अपने पिता को खो देते हैं और उनकी किस्मत करीब ले आती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- नेटफ्लिक्स ने जारी की टॉप वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट, महिलाओं का दिखेगा दबदबा
ये भी पढ़ें:- सुनील ग्रोवर से लेकर अली असगर तक, कपिल शर्मा का शो छोड़ चुके हैं ये स्टार्स, जानें क्या रही वजह