अनिल कपूर, श्रीदेवी और रवीना टंडन की सुपरहिट फिल्म लाडला करीब 28 पहले रिलीज़ हुई थी. 1994 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को इस साल 28 साल पूरे होने के बाद भी लोग खूब पसंद करते हैं. यूं तो फिल्म में रवीना, अनिल और श्रीदेवी लीड कास्ट में थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी से पहले ये रोल दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती कर रही थीं लेकिन उनके अचानक हुए निधन के बाद शीतल जेटली का रोल श्रीदेवी को ऑफर किया गया था. जिसे उन्होने बखूबी निभाया. 


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब दिव्या भारती के निधन के बाद श्रीदेवी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरु की तो उनके साथ कुछ अजीब चीज़े घटित हुई थीं. जैसे उन्हीं लाइन्स पर उसी जगह अटकना जहां दिव्या भारती अटकती थीं. जब ये बार बार होने लगा तो सेट पर मौजूद लोग थोड़े परेशान हो गए. आखिरकार फैसला लिया गया कि गायत्री मंत्र का जाप और खास पूजा सेट पर करवाई  जाए और ऐसा हुआ भी. तब सब काम छोड़कर पहले पूजा पाठ कराया गया, गायत्री मंत्र का जाप किया गया. तब जाकर फिल्म की शूटिंग शुरु हुई और फिल्म बनकर तैयार हो गई. 



कहा जाता है कि दिव्या भारती की मौत से पहले ही वो इस फिल्म को साइन कर चुकी थीं और अपने हिस्से की करीबन 80 फीसदी शूटिंग भी पूरी कर चुकी थीं. लेकिन शायद किस्मत को कछ और ही मंजूर था इसीलिए वो समय से पहले दुनिया को अलविदा कह गईं. आखिरकार फिल्म के मेकर्स ने उनकी जगह श्रीदेवी को फिल्म में चुना और श्रीदेवी के इस रोल की खूब तारीफ हुई थी. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी भी लोगों को खूब भाई जिसके अलावा दोनों ने मिस्टर इंडिया, जुदाई, लम्हें और रूप की रानी चोरों का राज जैसी फिल्में भी कीं. 


ये भी पढ़ें:- KGF 2 Box Office: सुपरस्टार यश की 'केजीएफ 2' ने मचाया तहलका, 6 दिनों में ही तोड़े कई रिकॉर्ड, कमाई जान दंग रह जाएंगे


ये भी पढ़ें:- Operation Romeo Review : ये फिल्म नहीं आपकी कहानी है...डराती है..नफराती करवाती है