Sridevi Untold Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना जादू छोड़ देने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी(Sridevi) ने अपने जीवन में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साउथ की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड को हिट मूविज देने वाली श्रीदेवी के आज भी लाखों फैंस हैं. श्रीदेवी ने हर फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीता है. श्रीदेवी की एक्टिंग ने हर बार दर्शकों को चौंकाया है. श्रीदेवी अपने काम को लेकर काफी पेशेंट थीं. वह हर एक सीन में जान डालने के लिए मेहनत करती थीं. श्रीदेवी के काम के चर्चे तो उनके हर फैन ने सुने हैं लेकिन उनके बारे में एक किस्सा कम ही लोग जानते हैं. श्रीदेवी जब बोनी कपूर(Boney kapoor) की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' की शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें एक गाने पर डांस करने के लिए कहा गया जिसको लेकर उनकी मां ने ऐतराज जताया था.
मिस्टर इंडिया फिल्म ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी के रोमांस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. मिस्टर इंडिया के ऑईकॉनिक गाने काटे नहीं कटते ये दिन रात...' की शूटिंग की जब बात आई तो श्रीदेवी की मां ने उसपर ऐतराज जताया था. श्रीदेवी की मां नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी उस गाने की शूटिंग करे. गाने में नीले रंग की शेफॉन साड़ी पहनकर श्रीदेवी को बारिश में डांस करना था जिसपर उनकी मां ऐतराज कर रही थीं.
दरअसल, श्रीदेवी को काटे नहीं कटते गाने की शूटिंग के दौरान तेज बुखार था. श्रीदेवी बुखार में तप रही थीं और उसी वक्त उन्हें पानी में भिगते हुए कमर लचकानी थी. किसी कारण की वजह से शूटिंग को टाला भी नहीं जा सकता था. गाने को फिल्माना बेहद जरूरी था जिसके बाद मेकर्स और श्रीदेवी में फाइनल हुआ कि गाना एक ही दिन में शूट किया जाएगा. लेखक सत्यार्थ नायक ने श्रीदेवी पर एक किताब लिखी है जिसमें यह किस्सा बताया गया है. लेखक सत्यार्थ ने किताब में लिखा है कि तब श्रीदेवी ने फिल्मकार पंकज पाराशर से कहा कि वह उनकी मां को किसी कोने में लेजाकर बैठा दें और उनके हाथ में एक मैग्जीन दे दें. जिससे उनका ध्यान बंट जाए और वह गाने की शूटिंग पूरी कर दें.
श्रीदेवी के ऐसा करने के बाद गाने की शूटिंग पूरी हुई और रिजल्ट तो हम सभी के सामने है कि कितनी खूबसूरती से तेज बुखार में होने के बावजूद श्रीदेवी ने गाने को फिल्माया है. श्रीदेवी बारिश में भीगती हुई दिख रही हैं और अगर ध्यान से देखें तो गाने में उनकी आंखें लाल दिखती हैं. वह मेकअप का नहीं बल्कि बुखार का असर था. श्रीदेवी एक बेहतरीन अदाकारा थीं उनके ऐसे कई किस्से हैं जो उनके फैंस को चौंका सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bollywood Untold Story: 1933 में आई फिल्म में पद्मश्री विजेता Devika Rani ने किया था ऐसा सीन, मच गया था बवाल