एक्सप्लोरर
Advertisement
13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने निभाया था रजनीकांत की मां का किरदार, देखने वालों को भी नहीं हुआ था भरोसा
13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मां का किरदार निभाया था.
श्रीदेवी बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा बनकर दर्शकों के बीच रही हैं. उनकी अदायगी और उनके एक्सप्रेशन के लोग दीवाना हुआ करते थे. बहुत कम उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर श्रीदेवी ने सबकी निगाहें अपनी और खींच ली थीं. उनसे जुड़े किस्से और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अभी भी छाई रहती हैं. बेशक आज हमारे बीच श्रीदेवी मौजूद नहीं है, लेकिन फिर भी उनसे जुड़े कई किस्से लोग दोहराते नजर आते हैं. क्या आप जानते हैं 13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मां का किरदार निभाया था. जी हां चौकने वाली बात नहीं है जो आपने पढ़ा है वह बिल्कुल सच है.
13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी 4 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी थीं. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर 1967 में एक तमिल फिल्म से डेब्यू किया था. श्रीदेवी को बॉलीवुड की लेडी अमिताभ बच्चन का टैग मिला हुआ था. साल 1976 में रिलीज हुई रजनीकांत और श्रीदेवी की फिल्म मूंदरू मुदिचु में श्रीदेवी ने रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था, उस दौरान उनकी उम्र मात्र 13 साल की थी.
इस फिल्म में दिखाया गया था कि रजनीकांत श्रीदेवी को पसंद करते थे, लेकिन फिल्म में एक ट्विस्ट आते ही कुछ ऐसा हो जाता है कि उनके पिता श्रीदेवी से शादी कर लेते हैं. रजनीकांत का दिल टूट कर चूर-चूर हो जाता है. मूंदरू मुदिचु में एक साथ काम कर चुके श्रीदेवी और रजनीकांत की जोड़ी फिर एक बार हमें 13 साल बाद फिल्मी पर्दे पर देखने को मिली थी. साल 1989 में आई फिल्म चालबाज में इन दोनों सितारों ने साथ काम किया था. दर्शकों ने इस जोड़ी पर खूब प्यार की बारिश की थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion