फिल्ममेकर एसएस राजामौली इन दिनों अपनी फिल्म RRR की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. 25 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर झंडे गाड़ दिए और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली. यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RRR अब तक वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.


इस बीच खबरें हैं कि राजामौली ने इस खास बेंचमार्क को सेलिब्रेट करने के लिए खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, राजामौली ने रेड वॉल्वो XC40 नाम की कार ख़रीदी है जिसकी कीमत 45 लाख रुपये है. आपको बता दें कि राजामौली फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल डायरेक्टर माने जाते हैं. उनकी बनाई लगभग सभी फ़िल्में हिट रही हैं. राजामौली सबसे पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने बाहुबली: द बिगनिंग बनाई थी.




यह फिल्म भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में सफल रही थी. इसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट बाहुबली: द कन्क्लूजन ने भी सफलता की ऊंचाइयों को छुआ और बॉक्सऑफिस पर पैसों की झड़ी लगा दी.बाहुबली फ्रैंचाइज़ी की दोनों ही फ़िल्में टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे और दसवें नंबर पर हैं.




बाहुबली: द बिगनिंग ने जहां 2015 में 600 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, 2017 में आई बाहुबली: द कन्क्लूजन ने वर्ल्डवाइड 1749 करोड़ का कलेक्शन किया. राजामौली की बात करें तो उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने चार फिल्मफ़ेयर अवॉर्ड साउथ, स्टेट नंदी अवॉर्ड्स और आइफ़ा अवॉर्ड्स शामिल हैं. 2016 में सिनेमा को दिए अपने कंट्रीब्यूशन के लिए राजामौली को पद्मश्री मिला था. 


KGF 2 से लेकर RRR, दंगल तक, यह हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में जिन्होंने तोड़ दिए बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड्स


क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?