SSR Death Anniversary: पिछले एक साल में कई बार ट्रोल हो चुकी हैं अंकिता लोखंडे, किसी ने कहा 'विधवा' तो कोई बोला 'पब्लिसिटी करने वाली'
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी आने वाली है. अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है. इसे लेकर वो ट्रोल हुई हैं. अंकिता लोखंडे ने पिछले साल से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं
![SSR Death Anniversary: पिछले एक साल में कई बार ट्रोल हो चुकी हैं अंकिता लोखंडे, किसी ने कहा 'विधवा' तो कोई बोला 'पब्लिसिटी करने वाली' SSR Death Anniversary ankita lokhande trolled from last years SSR Death Anniversary: पिछले एक साल में कई बार ट्रोल हो चुकी हैं अंकिता लोखंडे, किसी ने कहा 'विधवा' तो कोई बोला 'पब्लिसिटी करने वाली'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/0537ef37f24a82fc860814fe0cd2bb61_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने दो दिन पहले ऐलान किया कि वह सोशल मीडिया से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रही हैं. ऐसा फैसला उन्होंने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि से 10 दिन पहले लिया है. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने उनकी आलोचना की और उन्हें पाखंडी बताया है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. अंकिता लोखंडे पिछले एक साल में कई बार सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के निशाने पर आ चुकी हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि हर कोई उनसे नफरत करता है. 'पवित्र रिश्ता' के फैंस सुशांत और अंकिता की बॉन्डिंग को आज भी पसंद करते हैं. लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं अंकिता लोखंडे पिछले एक साल में कब-कब ट्रोल हुई हैं.
सुशांत के परिवार के लिए सपोर्ट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद देखा गया कि अंकिता लोखंडे उनके परिवार के साथ एक खंभे की तरह सपोर्ट बनकर खड़ी थीं. अंकिता एसएसआर के पिता और रिश्तेदारों के पास गई थीं, जब वह लोग सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए आए थे. इसके बाद उन्होंने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू में कहा था जबतक वह सुशांत को जानती थीं, तबतक वह डिप्रेशन में नहीं थे. उन्होंने सुशांत को सेल्फ-मोटिवेटेड, सोशल और ब्रिलिएंट शख्स बताया था. ऐसे में फैंस ने उनकी आलोचना करते हुए पूछा कि फिर छोड़ा क्यों उन्हें.
अंकिता को बताया विधवा
अंकिता लोखंडे के इंटरव्यू के बाद रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह विधवाओं की तरह बर्ताव क्यों कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अंकिता पिछले चार से सुशांत के संपर्क में नही थीं.
अंकिता और शिबानी दांडेकर के बीच विवाद
रिया चक्रवर्ती को उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स सपोर्ट कर रहे थे. वह ड्रग्स मामले में एनसीबी की कस्टडी में थी. शिबानी दांडेकर ने इस पर अंकिता पर निशाना साधते उन्हें 'राष्ट्रवाद की राजकुमारी' कहा था जो फेमस पाना चाहती है. इस पर अंकिता ने जवाब दिया था कि उनका काफी काम किया है, उन्हें इस दुखद मामले से पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है.
बर्थडे पार्टी में दिखे संदीप सिंह
अंकिता लोखंडे पिछले साल दिसंबर में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर ट्रोल हुई थीं. फैंस को उनकी पार्टी में संदीप सिंह दिखाई दिए थे. संदीप सिंह सुशांत सिंह मामले में सस्पेक्ट रहे थे. सुशांत के फैंस ने अंकिता की पार्टी में संदीप के होने और उन्हें लाइफ में मूव ऑन होने पर ट्रोल किया.
पैचअप कराने की कोशिश नहीं की
अंकिता लोखंडे ने मार्च में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर को प्राथमिकता दी और फैसला लिया. अंकिता ने कहा कि अगर लोग इतने परेशान थे तो किसी ने भी उन्हें ब्रेकअप पर पुनर्विचार करने और उनके साथ समझौता करने के लिए मनाने की कोशिश नहीं की. लोगों ने इंटरव्यू के प्रति सहानुभूति के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की, जो सच्ची और बहुत स्पष्ट थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी भी उनेक लिए RIP का उपयोग नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें-
Salman Khan के साथ लड़ाई में KRK ने घसीटा Govinda का नाम, मिला ये जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)