(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच बंद करना चाहती है मुंबई पुलिस, इंक्वायरी में कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला
Sushant Singh Rajput Death Case: मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया, ''हमने हर एंगल से इस मामले की जांच की है, पर हमें ऐसा कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला जिसके आधार पर हम एडीआर को एफआईआर में कन्वर्ट करें.''
आज (14 जून) को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल पूरे हो रहे हैं, पर अभी तक देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के हाथ भी मानो कुछ नहीं लगा है. अब मुंबई पुलिस इस मामले की जांज बंद कर देना चाहती है.
आज ही के दिन 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के अपार्टमेंट में अपने ही कुर्ते से आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से बांद्रा पुलिस ने एडीआर रजिस्टर कर जांच शुरू कर दी थी. इसी बीच बिहार पुलिस ने सुशांत के पिता की शिकायत के आधार पर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके परिवार और मैनेजर श्रुति मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
कुछ समय बाद यह मामला बिहार सरकार की इजाजत के बाद से सीबीआई को ट्रांसफर हो गया. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एफआईआर भले ही सीबीआई के पास है और जांच चल रही हो पर हमारे पर अब भी एडीआर की जांच बाकी है जिसे हमने अभी तक बंद नही किया है.
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया, ''चुकि हमने हर एंगल से इस मामले की जांच की है, पर हमें ऐसा कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला जिसके आधार पर हम एडीआर को एफआईआर में कन्वर्ट करें.''
मुंबई पुलिस ने यह भी कहा कि जब ये मामला बिहार से सीबीआई के पास गया तब सीबीआई ने अपनी जांच के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन से सारे ओरिजिनल (असली) दस्तावेज अपने पास ले लिए थे.
सीबीआई की जांच अबतक पूरी नही हुई है इसी वजह से सीबीआई ने अब तक उन असली दस्तावेज़ों को मुम्बई पुलिस को वापस नही किया है, मुंबई पुलिस उस दिन का इन्तेजार कर रही है जब वो दस्तावेज उन्हें वापस मिलेंगे और एक बार दस्तावेज हाथ मे आ जाये तो पुलिस एडीआर की आधिकारिक रूप से बंद कर देगी.
यह भी पढ़ें