‘Andaz Apna Apna’ के 26 साल पूरे, देखिए कितना बदल गया स्टार कास्ट का अंदाज़
इस कल्ट क्लासिक फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थे. 26 साल में इन सितारों के लुक्स में कितना बदलाव आ गया है. चलिए नज़र डालते हैं.
![‘Andaz Apna Apna’ के 26 साल पूरे, देखिए कितना बदल गया स्टार कास्ट का अंदाज़ star cast of andaz apna apna then and now ‘Andaz Apna Apna’ के 26 साल पूरे, देखिए कितना बदल गया स्टार कास्ट का अंदाज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/05233602/karisma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की आल टाइम बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘अंदाज़ अपना अपना’ को 26 साल पूरे हो गए हैं. यह फिल्म 4 नवंबर 1994 को रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थे. आइए देखते हैं इस एपिक फिल्म की स्टार कास्ट आज कैसी दिखती है.
सलमान खान
फिल्म ‘अंदाज़ अपना-अपना’ में सलमान खान ने प्रेम भोपाली का किरदार निभाया था. उस दौरान की सलमान के फोटो देख आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि तब से अब तक सल्लू मियां की फीजिक में कितने चेंजेस आए हैं.
आमिर खान
‘अंदाज़ अपना-अपना’ की रिलीज के समय आमिर शायद इंडस्ट्री के सबसे डैशिंग स्टार्स में से एक थे.फिल्म में उन्होंने ‘अमर मोहन’ नाम का किरदार निभाया था. फिल्म में प्रेम और अमर की कॉमेडी को देख आपको आज भी हंसी आ जाएगी. फिलहाल फोटो में देखें आमिर का तब और अब का लुक.
करिश्मा कपूर
फिल्म ‘अंदाज़ अपना-अपना’ में करिश्मा ने ‘करिश्मा’ नाम की लड़की का ही किरदार निभाया था. बात यदि लुक्स की करें तो आपको करिश्मा के लुक्स में ही सबसे ज्यादा चेंजेस देखने को मिलेंगे.
रवीना टंडन
करिश्मा की ही तरह रवीना ने भी फिल्म ‘अंदाज़ अपना-अपना’ में रवीना नाम की लड़की का किरदार निभाया था. आप तब की रवीना और आज की रवीना को देखकर उनकी फिटनेस और खूबसूरती को सैल्यूट करेंगे.
परेश रावल
फिल्म ‘अंदाज़ अपना-अपना’ में परेश रावल डबल रोल में थे. उनका कहा डायलॉग, ‘तेजा मैं हूं मार्क इधर है’ आज भी बेहद पॉपुलर है और इस पर आपको आज भी ढ़ेरों मीम्स देखने को मिल जाएंगे.
शक्ति कपूर
परेश रावल की ही तरह शक्ति कपूर का निभाया ‘क्राइम मास्टर गोगो’ वाला किरदार भी लोगों के बीच आज तक पॉपुलर है.शक्ति का फनी डायलॉग, ‘क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा, आंखें निकाल के गोटियां खेलता हूं...’ आपको आज भी सुनने को मिल जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)