बॉलीवुड के ये Star Kids साल 2022 में फिल्मी नगरी में रख सकते हैं कदम, 1 फिल्म से होगा 3 स्टार किड्स का डेब्यू
Bollywood Star Kids Debut: यहां देखिए साल 2022 में कौन- कौन सा स्टार किड अपनी किस्मत के सिक्के को उछालता है और फिल्मी दुनिया में एंट्री करता है.
Star Kids Debut: बीता साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा. थिएटर के दरवाजे जहां साल के अंत में आकर खुले तो वो भी अब फिर एक बार बंद हो चुके हैं. लेकिन ओटीटी (OTT) एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जहां फिल्मी गलियारों की गलियां भी मुड़ चुकी है, यहां पर अपनी स्टोरीलाइन और एक्टिंग के बल पर ही सितारों को पहचान मिलती है.
नए साल के आगाज पर कई स्टार किड्स (Star Kids) के डेब्यू करने की खबरें भी उड़ने लगी है, इस लिस्ट में देखिए साल 2022 में कौन-कौन सा स्टार किड अपनी किस्मत के सिक्के को उछालता है, और फिल्मी दुनिया में एंट्री मारता है.
सुहाना खान (Suhana Khan)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान की लाडली बेटी सुहाना ख़ान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है. खबरें हैं कि सुहाना पॉपुलर अमेरिकन कॉमिक्स सीरीज द आर्चीज (The Archies) के नेटफ्लिक्स वर्जन से डेब्यू करेंगी.
खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा (Khushi Kapoor and Agastya Nanda)
बोनी कपूर और श्रीदेवी की लाडली बेटी खुशी कपूर भी इस साल डेब्यू कर सकती है. खबरों की माने तो द आर्चीज एक मल्टीस्टारर सीरीज होगी जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार किड्स फिल्मी दुनिया में एंट्री मारेंगे, जिसमें से एक नाम खुशी कपूर का भी है. द आर्चीज के लिए अगस्त्य नंदा का भी नाम सामने आ रहा है. यानी की अगर इस सीरीज में ये 3 नामी चेहरे होते हैं तो बॉलीवुड के तीन खानदान के स्टार्स एक साथ धमाल मचाते दिखेंगे.
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)
खबर है कि संजय कपूर की लाडली बेटी शनाया कपूर धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के बैनर तले बन रही फिल्म से डेब्यू करेंगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन खबर है कि शनाया ने जुलाई 2021 से शूटिंग करना शुरू कर दिया था.
पलक तिवारी (Palak Tiwari)
श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी अपनी हालिया रिलीज हुई म्यूजिक एल्बम बिजली के चलते सुर्खियों का हिस्सा बनी हुईं है. पलक बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ रोज़ी: द सैफरन चैप्टर से डेब्यू करेंगी.