Janhvi Kapoor ने किया खुलासा, कई बार लोगों से बचने के लिए छिपी हैं कार की डिक्की में, इसलिए साथ रखती थीं कंबल
Janhvi Kapoor in Star Vs Food: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में खुलासा किया था कि वो पैपराज़ी से बचने के लिए एक बार अपनी कार की डिक्की में छुप गई थीं....
![Janhvi Kapoor ने किया खुलासा, कई बार लोगों से बचने के लिए छिपी हैं कार की डिक्की में, इसलिए साथ रखती थीं कंबल Star Vs Food Janhvi Kapoor Reveals She Once Hid In Her Car Trunk To Evade Paparazzi Says There Always A Blanket In My Car Janhvi Kapoor ने किया खुलासा, कई बार लोगों से बचने के लिए छिपी हैं कार की डिक्की में, इसलिए साथ रखती थीं कंबल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/c9d725aa259155eb1da6696220cf0574_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor in Star Vs Food: स्टार वर्सेज फ़ूड (Star Vs Food) शो के दौरान, एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने पुराने दिनों की एक घटना लोगों के साथ शेयर की. उन्होंने बताया कि वो एक बार पैपराज़ी से बचने के लिए अपनी कार की डिक्की में छिप गई थीं. जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) 'स्टार वर्सेस फ़ूड' (Star Vs Food) के दूसरे सीज़न की पहली गेस्ट रहीं. इस दौरान उन्होंने अपने बारे में कई किस्से शेयर किए. जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने बताया कि कैसे वह कभी-कभी अपनी कार में पैपराज़ी से छिप जाती है.
View this post on Instagram
जान्हवी ने एक मजेदार घटना शेयर करते हुए कहा, 'एक बार, किसी वजह से वो नहीं चाहती थीं कि जिम के बाहर उनकी तस्वीरें क्लिक की जाएं. तो अपनी दोस्त की मदद से वो अपनी कार पहले ही कहीं भेज चुकी थीं. फोटोग्राफर्स को लगा कि वो उसमें हैं और वो कार का पीछा करने लगे. वो कहती हैं,'' बाहर के लोग सच में प्यारे लोग हैं. लेकिन तब स्थिति ऐसी ही थी कि उस दिन ऐसा करने की जरूरत थी. फिर हम बाहर निकल गए. उस वक्त मुझे ऐसा लगा जैसे मैं किसी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म में काम कर रही हूं.'
View this post on Instagram
जान्हवी ने अपनी अजीबोगरीब भागने की योजना के बारे में बताते हुए कहा, 'क्योंकि मुझे जिम में नहीं होना चाहिए था, मुझे घर पर, थका हुआ और उदास होना चाहिए था. वो सचमुच बाइक पर हमारा पीछा कर रहे थे, और हम उसकी कार में घूम रहे थे और हमें किसी गंदी जगह पर रुकना पड़ा और फिर मुझे अपनी कार में वापस जाना पड़ा. आप जानते हैं कि मैं अपनी कार की डिक्की में कितनी बार छुपी हूं? कई बार! मेरी कार में हमेशा एक कंबल होता है. हर बार जब मैं ऐसी जगह पर होती हूं जहां मुझे नहीं होना चाहिए या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जहां मुझे नहीं होना चाहिए तो हमेशा एक कंबल मेरी कार में होता है.'
यह भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)