Sonam Kapoor ने दिखाई अपने London studio के अंदर की झलक, पति Anand Ahuja का ऑफिस स्पेस है बेहद शानदार
Step inside Sonam Kapoor's London studio: एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Step inside Sonam Kapoor's London studio: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने बुधवार को यानी आज अपने लंदन स्टूडियो और अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के ऑफिस स्पेस की एक झलक इंस्टाग्राम पर दिखाई है. सोनम (Sonam Kapoor) ने स्टूडियो के दरवाजे और सीढ़ियों से लेकर पाउडर रूम की कई तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में, सोनम कपूर सोफे के बगल में खड़ी थीं. सीढ़ियों पर एक कालीन बिछा हुआ था. सोनम ने बड़ी खूबसूरती से अपने ऑफिस को डिज़ाइन करवाया है. वहीं, एक और तस्वीर में स्टूडियो का पाउडर रूम भी दिखाया गया है. एक और फोटो में एक बड़ी सी टेबल नज़र आ रही है. इसके अलावा एक और तस्वीर में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) डेस्क पर अपने पीछे एक लैंप के साथ बैठी हुई हैं. मेज के पास एक कुर्सी रखी है जिसके नीचे एक खूबसूरत कालीन बिछा हुआ है.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए, सोनम कपूर ने लिखा, 'आनंद और मैं कुछ समय से लंदन में उनके लिए एक परमानेंट ऑफिस की तलाश कर रहे थे. हमने इस कोने को रंगीन म्यूज़ में बदल दिया और इस 3 मंजिल बिल्डिंग में एंट्री की. @nikhilmansata एक बहु-हाइफ़नेटेड, बहु-प्रतिभाशाली इंसान है. वो मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक है. हम दोनों भारत में पले-बढ़े हैं. इसे कैप्चर करने और साझा करने के लिए @archdigestindia धन्यवाद.'
सोनम कपूर अपने लंदन के घर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रही हैं, जहां वह आनंद आहूजा के साथ रहती हैं. वहीं सोनम को आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द जोया फैक्टर' में देखा गया था. अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की 'एके वर्सेज एके' में भी उनकी एक कैमियो भूमिका थी, जो पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.
यह भी पढ़ेंः
Farhan Akhtar ने उन लोगों को दिया करारा जवाब जो उनकी सिंगिंग की तुलना 'croaking frog’ से करते हैं