बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' (Bobby) की रिलीज से पहले ही सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. हालांकि, शादी के कई सालों बाद डिंपल ने बॉलीवुड में फिर से वापसी की और कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बन कर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. हालांकि, कम ही लोगों को डिंपल के नाम के पीछे की कहानी के बारे में पता होगा.








डिंपल के पिता काफी अंधविश्वासी थे, दरअसल, कपाड़िया परिवार में जब भी कोई बेटी पैदा होगी तो उनके नाम के अंत में एल ई (L E) जरूर होना चाहिए. इसीलिए चुन्नी भाई कपाड़िया ने अपनी बेटियों के नाम डिंपल (Dimple) और सिंपल (Simple) कपाड़िया रखा.



डिंपल और राजेश खन्ना की शादी के बाद जब उनकी पहली बेटी ने जन्म लिया तब डिंपल ने अपने परिवार की इसी रीत को निभाते हुए उनका नाम रख दिया ट्विंकल खन्ना (Twinkle) और दूसरी बेटी का नाम रख दिया था रिंकल (Rinkle). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रिंकल को फिल्मों में लॉन्च करने का वक्त आया तब कुछ लोगों ने कहा कि एक हीरोइन के लिए ये नाम कुछ ठीक नहीं है इसे बदल दो. हालांकि बहुत कोशिश करने के बाद भी कोई ऐसा नाम नहीं मिल रहा था जिसके आखिर में 'एल' 'ई' आता हो.




रिंकल को फिल्म के लिए कास्ट किया जा चुका था जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी लेकिन उनका नाम फाइनल नहीं हो पा रहा था. फिल्म रिलीज होने का वक्त आया तो सबके बहुत समझाने पर डिंपल ने अपनी बेटी का नाम बदल कर रिंकी खन्ना (Rinki Khanna) कर दिया. रिंकी की पहली फिल्म 'प्यार में कभी कभी' रिलीज हुई और फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद रिंकी की दूसरी फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' आई और वो भी मुंह के बाल गिरी. 4 सालों में रिंकी ने कई बड़े स्टार्स के साथ 8 फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. हार कर रिंकी ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और शादी करके अपना घर बसा लिया. आज भी कुछ लोगों का कहना है कि रिंकी के नाम के अंत में 'एल' 'ई' का ना होना ही उनकी नाकामयाबी की वजह रही.

यह भी पढ़ेंः


जब Abhishek Bachchan को Priyanka Chopra की वजह से Rani Mukherji से पड़ी थी डांट, जानें क्या थी वजह