
नट्टू काका का असली नाम घनश्याम नायक है और वह टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 55 सालों से एक्टिव हैं. नट्टू काका की मानें तो उन्होंने ऐसा समय भी देखा है जब महज 3 रूपए के लिए चौबीसों घंटे काम करना पड़ता था. नट्टू काका के अनुसार, उस दौर में इंडस्ट्री में कुछ ख़ास पैसा नहीं मिलता था.
आपको बता दें कि तारक मेहता का उलटा चश्मा शो से नट्टू काका को इंडस्ट्री में असल पहचान मिली थी. इस शो में नट्टू काका को जेठालाल की दुकान का एक कर्मचारी दिखाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नट्टू काका अब तक 200 से ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्मों के साथ ही 350 से ज्यादा टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं और उनके पास आज मुंबई में खुद के दो-दो घर भी हैं.