Mahima Chaudhry Untold Story: महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है. हाल ही में आई उनके कैंसर की खबर ने फैंस को हिला कर रख दिया, हालांकि वो अब इस गंभीर बीमारी से रीकवर कर रही हैं. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम किया और कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली महिमा (Mahima Chaudhry) कई एड शूट में भी नजर आ चुकी हैं. सुभाष घई (Subhash Ghai) की फिल्म परदेस (Pardes) से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. महिमा (Mahima Chaudhry) को फिल्म परदेस कैसे मिली ये कहानी बेहद दिलचस्प है. तो चलिए आपको बताते हैं कि एक म्यूजिक चैनल की वीजे को कैसे मिला बॉलीवुड में चांस. 


ऐसे हाथ लगी पहली फिल्म परदेस:


दरअसल मॉडिंग के अलावा महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) बतौर म्यूजिक वीजे भी काम कर  चुकी हैं. बस अपने इस काम के दौरान सुभाष घई (Subhash Ghai) की नजर महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) पर पड़ गई थी. सुभाष घई उस समय अपनी फिल्म 'परदेस' के लिए 'गंगा' की तलाश कर रहे थे. जो देखने में एकदम सिंपल हो. बस फिर क्या था सुभाष घई को पहली ही नजर में इस रोल के लिए महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) पसंद आ गईं. उन्होंने महिमा को ऑडिशन के लिए बुलाया. हालांकि महिमा पहले से ही ये सोच कर बैठी थीं कि इतनी बड़ी फिल्म में उनका कहा ही सेलेक्शन होने वाला है. इस नाते उन्होंने कई दिनों तक सुभाष घई से मुलाकात ही नहीं की. लेकिन एक दिन महिमा ने फैसला कर ही लिया कि वो 'परदेस' के लिए ऑडिशन देने जाएंगी. सुभाष घई को महिमा (Mahima Chaudhry) पसंद आ गईं और फिर उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के ऑपोजिट उन्हें साइन कर लिया. 


सुभाष घई ने महिमा चौधरी को दिया बॉलीवुड में चांस:


8 अगस्त 1997 को फिल्म परदेस (Pardes) सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसके बाद से ही महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने सबके दिलों पर राज कर लिया. फिल्म में उनके किरदार गंगा की मासूमियत को देख लोग दीवाने हो गए. 1998 में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड से नवाजा गया. महिमा को स्टार बनाने का श्रेय सुभाष घई को ही जाता है. 


महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया. करियर की उनकी पहली फिल्म 'परदेस' थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डूपर हिट साबित हुई. इसके अलावा 'दाग: द फायरट, 'धड़कन', 'दीवाने', 'खिलाड़ी 420', 'लज्जा', 'ओम जय जगदीश', 'दिल है तुम्हारा' और बागवान थी. एक्ट्रेस ने साल 2016 में 'डार्क चॉकलेट' फिल्म के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.    


ये भी पढ़ें:


Mahima Chaudhry Popular Tv Ad: महिमा चौधरी का ये पुराना विज्ञापन क्या आपने देखा? आमिर खान और ऐश्वर्या राय संग आई थीं नजर


Ranveer Vs Wild में बियर ग्रिल्स के साथ 'जंगल में मंगल' करते दिखेंगे रणवीर सिंह, सामने आया शो का Teaser