बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर और इरफान खान की फिल्म रोग के शानदार डायलॉग लिखने वाले सुबोध चोपड़ा का आकस्मिक निधन हो गया है. सुबोध कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके लंबे इलाज के बाद वह रिकवर कर गए थे. शुक्रवार को सुबोध का निधन कार्डियक अरेस्ट आने से हुआ. सुबोध के निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
सुबोध चोपड़ा के छोटे भाई शैंकी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की. ईटी टाइम्स को उन्होंने बताया, 'वह पिछले हफ्ते शनिवार को कोरोना संक्रमित हुआ था, लेकिन सोमवार 10 मई को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई. उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया और मैंने घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर लिया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ रहा था. अगली सुबह उनकी तबीयत और भी ज्यादा खराब हो गई थी.'
उन्होंने आगे बताया, 'सुबोध की तबीयत ज्यादा खराब होता देख हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया. उन्हें मलाड़ स्थित लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया दिया था. हालांकि कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. ये सभी जटिलताएं थी जो उनके कोरोना मुक्त होने के बाद आई थीं.' सुबोध ने अपने करियर में कई अन्य भाषाओं की हिट फिल्मों में भी काम किया था.
सुबोध चोपड़ा ने 'वसुधा' नाम की मलयालम फिल्म डायरेक्ट भी की थी और महेश भट्ट की कंपनी के लिए हिंदी सीरियल्स में भी काम किया था. सुबोध ही नहीं अन्य कई बॉलीवुड सितारों का कोरोना से निधन हो गया है. यहां तक कि दिग्गज म्यूजिक कंपोजर श्रवण कुमार राठौड़ और सतीश कौल, अभिलाशा पाटिल जैसे एक्टर्स ने भी कोरोना के कारण इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें-
कोरोना के खिलाफ देश एक परिवार की तरह काम कर रहा, ये देखकर दिल खुश हो जाता है - शुभांगी अत्रे