द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. इसका कारण है शो में आने वाले मेहमान. इस वीकेंड कपिल शर्मा शो में गायक सुदेश भोसले, भजन सम्राट अनूप जलोटा और शैलेंद्र सिंह पहुंच रहे हैं. यानि हंसी के साथ लगेगा सुरों का जबरदस्त तड़का. 


वहीं शो के कई मजेदार प्रोमो सामने आ चुके हैं. इनमें से एक प्रोमो में दिखा है सुदेश भोसले का कमाल का हुनर. वो जबरदस्त सिंगर हैं ये तो हम जानते हैं खासतौर से अमिताभ बच्चन पर उनकी आवाज़ हुबहू सूट हो जाती है. यही कारण है कि अमिताभ बच्चन के लिए उन्होंने खूब गाने गाए हैं. लेकिन बॉलीवुड में लगभग हर कलाकार के लिए गा चुके सुदेश भोसले के पास टैलेंट की कमी नहीं. क्या आप जानते हैं कि सुदेश भोसले कमाल की मिमिक्री भी करते हैं. 


द कपिल शर्मा शो में दिखाया हुनर
इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले सुदेश भोसले ने अपना ये टैलेंट शो में खूब दिखाया. उन्होंने एक के बाद एक मिमिक्री कर हर किसी को हैरान तो किया ही साथ ही खूब हंसाया भी. उन्हें देख लोगों को यकीन करना मुश्किल हो गया कि वो बेहतरीन गायक हैं या फिर सबसे अच्छे मिमिक्री आर्टिस्ट.  






अनूप जलोटा ने सुनाया मजेदार किस्सा
भजन सम्राट अनूप जलोटा आज भी लाइव शो करते रहते हैं और उनके शो में लोग खूब एंटरटेन होते हैं. वहीं वो गायकी सिखाते भी हैं. लिहाजा वो मजेदार लोगों से टकराते रहते हैं. शो में पहुंचे अनूप जलोटा ने ऐसा ही मजेदार किस्सा सुनाया जिसे सुनकर आप भी हैरान जाएंगे कि लिप्सिटिक ज्यादा प्यारी होती है या फिर संगीत!






 द कपिल शर्मा शो हर हफ्ते शनिवार और रविवार को दो दिन सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है. रात 9.30 बजे वीकेंड पर सजती है हंसी की महफिल जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं.  


ये भी पढ़ेंः स्टेज पर डांस करते-करते जब आग बबूला हो गई थीं सपना चौधरी, ये थी देसी क्वीन के गुस्से की वजह !


ये भी पढे़ंः तारक मेहता का उल्टा चश्माः अंजलि भाभी ने सुन लिया मेहता साहब का राजस्थानी थाली खाने का प्लान! फिर छिड़ी जंग