The Kapil Sharma Show की पूरी यूनिट के साथ Sudesh Lahiri ने सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, सामने आया ये वीडियो
सुदेश लहरी (Sudesh Lahiri) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की पूरी यूनिट के बीच अपना बर्थडे केक काटते नज़र आ रहे हैं.
![The Kapil Sharma Show की पूरी यूनिट के साथ Sudesh Lahiri ने सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, सामने आया ये वीडियो Sudesh Lahiri shares video of birthday celebration with Krushna Abhishek, Kiku Sharda & Bharti Singh on sets of The Kapil Sharma Show The Kapil Sharma Show की पूरी यूनिट के साथ Sudesh Lahiri ने सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, सामने आया ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/8c5f0f3e1b059dd04ed79f21b494047f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sudesh Lahiri Birthday: कॉमेडियन सुदेश लहरी (Sudesh Lahiri) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के एपिक शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा हैं और इस कॉमेडी सीरियल के सेट्स पर ही कॉमेडियन का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है. सुदेश लहरी के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुदेश लहरी कपिल शर्मा शो की पूरी यूनिट के बीच अपना बर्थडे केक काटते नज़र आ रहे हैं. केक कटिंग सेरेमनी के बीच दौरान बर्थडे सॉन्ग ‘बार-बार दिन ये आए’ भी सुनाई देता है.
View this post on Instagram
सुदेश लहरी के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी नज़र आए हैं. आपको बता दें कि सुदेश लहरी का बर्थडे सेलिब्रेशन शूटिंग के फ़ौरन बाद ही किया गया था. असल में कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में राजकुमार कुमार राव और कृति सेनन नज़र आने वाले हैं. इसी की शूटिंग के सिलसिले में यह दोनों स्टार्स यहां पहुंचे हुए थे. आपको बता दें कि कृति और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ रिलीज होने वाली है.
इससे पहले ‘हम दो हमारे दो’ की स्टार कास्ट के साथ शो के होस्ट कपिल शर्मा अपने अंदाज़ में मस्ती-मज़ाक करते नज़र आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा शो में सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और कीकू शारदा ने राजकुमार राव और कृति सेनन का खूब मनोरंजन किया है. ख़बरों की मानें तो फिल्म बरेली की बर्फी के एक पॉपुलर सॉन्ग पर इन लोगों ने जमकर ठुमके भी लगाए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)