The Kapil Sharma Show की शूटिंग से पहले Sudesh Lehri ने दिखाए अपनी वैनिटी वैन के नज़ारे, देखें वीडियो
अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए फेमस सुदेश लेहरी (Sudesh Lehri) इस दौरान यह भी बताते हैं कि यह उनकी वैनिटी वैन है और वो भारती सिंह की वैनिटी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

The Kapil Sharma Show shooting: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का अगला सीजन जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में इस शो का प्रोमो लॉन्च किया गया है जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि कपिल शर्मा के इस कॉमेडी शो में होस्ट कपिल शर्मा के साथ ही कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), कीकू शारदा (Kiku Sharda), भारती सिंह (Bharti Singh), सुदेश लेहरी (Sudesh Lehri), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) नज़र आने वाले हैं.
View this post on Instagram
इस बीच शो का हिस्सा बनने जा रहे कॉमेडियन सुदेश लेहरी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सुदेश लेहरी अपनी चिरपरिचित स्टाइल में वैनिटी वैन का टूर करवाते नज़र आ रहे हैं. अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए फेमस सुदेश लेहरी इस दौरान यह भी बताते हैं कि यह उनकी वैनिटी वैन है और वो भारती सिंह की वैनिटी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. सुदेश इस दौरान अपने मेकअपमैन की तारीफ करते हुए कहते हैं कि, ‘इसने कई बड़े-बड़े हीरो का मेकअप किया है ये कुछ भी कर सकता है अब ये मुझे शाहरुख़ खान बना देगा’.
इस वीडियो के दौरान सुदेश लहरी की घड़ी की भी बात होती है. वीडियो में कोई कॉमेडियन से पूछता है कि आपने शाहरुख़ खान वाली घड़ी पहनी हुई है. जिसके जवाब में सुदेश कहते हैं कि, ‘ऐसी ना जाने कितनी घड़ियां उनके पास होंगी, हमारे पास एक ही है लेकिन ली तो किश्तों पर है’. आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो से इस बार कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती का पत्ता साफ़ हो गया है. सुमोना ना तो शो के प्रोमो में दिखाई दी हैं और ना ही शो में उन्हें कास्ट करने को लेकर कोई चर्चा है.
ये भी पढ़ें:
पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

