Anupama का नया प्रोमो हुआ रिलीज, बरखा की बदतमीजी देख उड़े फैंस के होश
Anupama Promo: सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा के आने वाले ट्रैक में खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.
Sudhanshu Pandey And Rupali Ganguly Anupama Promo: स्टार प्लस (Star Plus) के शो अनुपमा (Anupama) में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा (Anupama) में जबसे बरखा भाभी (Barkha Bhabhi) की एंट्री हुई है तबसे अनुपमा (Anupama) की जीना दुश्वार हो चुका है. बरखा ने कसम खा रखी है कि वो अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के बिजनेस और प्रॉपर्टी पर कब्जा करके रहेगी. अनुपमा में बीते दिनों ही देखने को मिला कि पार्टी के दौरान बाबूजी की खूब बेइज्जती होती है. बाबूजी को बेइज्जत करने वाला कोई नहीं बल्कि बरखा (Barkha) की ही खास मेहमान थी. बरखा की दोस्त अनुपमा (Anupama) की गैर मौजूदगी में सभी के सामने बाबूजी के ढलती उम्र का मजाक बनाती है.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाती है, और बरखा उसकी नजरों में गिरती चली जाएगी. सिर्फ अनुपमा ही नहीं बल्कि अनुज कपाड़िया को भी ये बात समझ आ जाती है कि बरखा भाभी जैसा दिखना चाहती है वो वैसी नहीं है. आने वाले दिनों में अपने मायके और ससुराल वालों के बीच अनुपमा तालमेल बैठाते-बैठाते खुद ही परेशान हो जाएगी.
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर अनुपमा (Anupama) में आने वाले दिनों में खूब मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. इस शो में हाल ही कुल चार कलाकारों की एंट्री हुई है. उसके बाद से अनुपमा (Anupama) में आए दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. पहले से भी ज्यादा अब इस शो की टीआरपी आसमान छूती हुई नजर आ रही है. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) और ये रिश्ता क्या कहलाता है , इमली समेत सभी शो को अनुपमा (Anupama) ने पछाड़ दिया है.
ये भी पढ़ें:- Dev Anand: जब सुरैया से प्यार करने पर देव आनंद को मिली थी जान से मारने की धमकी, हमेशा के लिए अधूरी रह गई दोनों की प्रेम कहानी