सुहाना खान और कजन आलिया छिब्बा ने परफेक्ट पोज के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
सुहाना खान और उनकी कजन आलिया छिब्बा परफेक्ट फोटो लेना बखूबी जानती है. बहनों की ये जोड़ी अक्सर ही एक-दूसरे के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर आती रहती हैं.
![सुहाना खान और कजन आलिया छिब्बा ने परफेक्ट पोज के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर Suhana Khan and cousin Alia Chibba shared a picture on social media with perfect poses, see pics सुहाना खान और कजन आलिया छिब्बा ने परफेक्ट पोज के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/16123212/Suhana-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह आए दिन अपनी फैमिली और दोस्तों की फोटोज शेयर भी करती रहती हैं. सुहाना खान इन दिनों अपनी कजिन सिस्टर आलिया छिब्बा के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं.
अपने क्लेक्शन को आगे बढ़ाते हुए बहनों की इस जोड़ी ने एक और फोटो शेयर की है जो काफी स्टनिंग है. सोशल मीडिया पर भी इनकी ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
आलिया ने संडे को शेयर की थी तस्वीर
संडे को आलिया छिब्बा ने इंस्टाग्राम पर सुहाना के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की. इस तस्वीर में आलिया व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं सुहाना ने क्रॉप टॉप के साथ डेनिम पेयर किया है, वहीं आलिया ने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. तस्वीर में सुहाना और आलिया एक दूसरे से चिपकी हुई नजर आ रही हैं. वहीं आलिया ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, "डिस्को बॉल को फॉलो करें." पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, सुहाना खान ने लिखा: "हेहेहे लव यू."
View this post on Instagram
अक्सर एक-दूसरे के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आती हैं नजर
सुहाना खान और आलिया छिब्बा अक्सर ही एक-दूसरे के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर आती रहती हैं लोगों को भी उनकी तस्वीरें काफी पसंद आती हैं.
View this post on Instagram
कई मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर रखती हैं राय
बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान अक्सर कई मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने रंग भेदभाव को लेकर एक लंबी पोस्ट लिखी थी. इस पोस्ट में सुहाना ने लिखा था कि, “ अभी बहुत कुछ चल रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है जिसे हमे ठीक करने की जरूरत है. यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, हर उस यंग लड़की या लड़के के बारे में है जो बिना किसी वजह के हीन भावना का शिकार हो गया है. मेरे बारे में कुछ कमेंट्स किए गए.” सुहाना आगे लिखती हैं कि, “ जब तक मैं 12 साल की नहीं हुई तब तक मुझे मेरी स्किन टोन की वजह से बदसूरत कहा गया. हम सभी भारतीय हैं, जो पैदाइशी ब्राउन कलर के होते हैं. हां हम अलग-अलग शेड्स के जरूर हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप आंखों से खुद को दूर करने की कितनी कोशिश करते हैं, आप बस नहीं कर सकते हैं.”
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें
Rashmi Rocket: तापसी पन्नू ने फैंस को दिखाई 'रश्मि रॉकेट' की एक और झलक, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)